मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग रोमांटिक-फैमिली ड्रामा फिल्म जरा हटके जरा बचके की प्रमोशन में जुटी हुई हैं. एक्ट्रेस बीते दिनों से लगातार अलग-अलग शहर जाकर अपनी फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म में वह एक्टर विक्की कौशल संग बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. इस फिल्म को रिलीज होने में अब एक हफ्ता भी नहीं बचा है और सारा ने फिल्म प्रमोशन में अपनी सारी ताकत झोक दी है. अब एक्ट्रेस ने प्रमोशन से ढेर सारे व्यंजनों का स्वाद चखा और अपने फैंस को भी इसकी एक झलक दिखलाई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सारा ने फिल्म जरा हटके जरा बचके की प्रमोशन से जुड़े अपने नए वीडियो में तरह-तरह के लजीज व्यंजनों को इंट्रोड्यूस कर उन्हें बारी-बारी से चखा है. सारा कभी मिठाई तो कभी स्नैक्स जैसी मुंह पानी ला देने वाली चीजों के दिखाकर फैंस का जी ललचाती दिख रही हैं.
इस वीडियो को शेयर कर सारा अली खान लिखती हैं, जब मिले इतना खाना, तो फिर और क्या चाहिए?. इस वीडियो में सारा अली खान को देसी लुक में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने लाइट रंग का सूट पहना हुआ है. बालों को दो पार्ट में बाट उन्हें खुला छोड़ा है. चेहरे पर सारा के शार्प मेकअप है और वह इस लुक में किसी दुल्हन की तरह सजी हुईं दिख रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जरा हटके जरा बचके के बारे में
विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर यह पहली फिल्म है. इस जोड़ी को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखा जाएगा. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक मिडिल क्लास शादीशुदा कपल की जिंदगी पर आधारित है, जो दैनिक जरूरतें पूरी ना होने के चलते तलाक तक पहुंच जाती है. अब इस जोड़ी का फिल्म में तलाक हो पाता है या नहीं यह तो फिल्म में देखने को मिलेगा. बता दें, तलाक के चक्कर में दोनों के परिवार का बुरा हाल है, जो फिल्म में कॉमेडी तड़का भी लगाएगी. यह फिल्म लक्ष्मण उटेकर ने बनाई है. फिल्म आगामी 2 जून को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : Sara Ali Khan : कोलकाता में सारा अली खान ने चखा पुचके का स्वाद, बोलीं- ये शहर तो हटके है