ETV Bharat / entertainment

It's Rocky Day: रणवीर सिंह को बर्थडे विश कर करण जौहर ने शेयर कीं 'रॉकी और रानी..' के सेट से BTS तस्वीरें, देखें - करण जौहर

It's Rocky Day: रणवी सिंह के 38वें बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के डायरेक्टर करण जौहर उन्हे खांस अंदाज में बर्थडे विश किया है. देखें.

रणवीर सिंह के बर्थडे
ranveer singh birthday
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 10:59 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 11:28 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर हैदराबाद: बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह 6 जुलाई यानि आज 38 साल के हो गए हैं. रणवीर सिंह ने साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने बॉलीवुज करियर की शुरुआत की थी. रणवीर आज बॉलीवुड में टॉप एक्टर्स की लिस्ट में हैं. रणवीर सिंह की फैन फालोइंग भी कुछ कम नहीं हैं. वहीं, रणवीर को उनके 38वें बर्थडे पर फैंस और सेलेब्स दोनों ही जमकर विश कर रहे हैं. इस खास मौके पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के डायरेक्टर करण जौहर ने रणवीर सिंह को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

करण जौहर ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट से अनदेखी तस्वीरें शेयर कर रणवीर सिंह को जन्मदिन की बधाई दे लिखा है, ये रॉकी का दिन है, नेचर के इस शानदार उत्पत्ति को जन्मदिन की बधाई, हमारी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को अपना दिल से प्यार देने के लिए धन्यवाद, आपको हमेशा ढेर सारा प्यार, रणवीर सिंह.

BTS तस्वीरों में झांकें

बता दें, करण जौहर ने रणवीर सिंह के नाम अपने इस बर्थडे पोस्ट में फिल्म से छह बीटीएस (Behind The Scene) यानि पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर गाने के सेट की हैं, जिसमें करण और रणवीर साथ में हैं. दूसरी तस्वीर में करण के हाथ में एक चैन है और सामने रणवीर सिंह खड़े हैं. इन सभी तस्वीरों में तीसरी तस्वीर सबसे ज्यादा शानदार हैं, जिसमें सॉन्ग ढिंढोरा के सेट पर रणवीर सिंह ने अपने गेट अप में करण जौहर को सीने से लगाया हुआ और रानी यानि आलिया उनकी तस्वीर ले रही हैं. चौथी तस्वीर मॉर्निंग सेट की लगती हैं, जिसमें रणवीर और करण के चेहरे पर नींद दिख रही है. पांचवीं तस्वीर में करण और रणवीर फुल स्टाइल और स्वैग में दिख रहे हैं. आखिरी तस्वीर में करण और और रणवीर कश्मीर की सफेद वादियों में कपडों से लदे दिख रहे हैं. यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : DeepVeer : दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के बर्थडे पर किया ऐसा लजीज पोस्ट, एक्टर के मुंह में आया पानी, बोले- Oh! OHHH

हैदराबाद: बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर हैदराबाद: बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह 6 जुलाई यानि आज 38 साल के हो गए हैं. रणवीर सिंह ने साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने बॉलीवुज करियर की शुरुआत की थी. रणवीर आज बॉलीवुड में टॉप एक्टर्स की लिस्ट में हैं. रणवीर सिंह की फैन फालोइंग भी कुछ कम नहीं हैं. वहीं, रणवीर को उनके 38वें बर्थडे पर फैंस और सेलेब्स दोनों ही जमकर विश कर रहे हैं. इस खास मौके पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के डायरेक्टर करण जौहर ने रणवीर सिंह को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

करण जौहर ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट से अनदेखी तस्वीरें शेयर कर रणवीर सिंह को जन्मदिन की बधाई दे लिखा है, ये रॉकी का दिन है, नेचर के इस शानदार उत्पत्ति को जन्मदिन की बधाई, हमारी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को अपना दिल से प्यार देने के लिए धन्यवाद, आपको हमेशा ढेर सारा प्यार, रणवीर सिंह.

BTS तस्वीरों में झांकें

बता दें, करण जौहर ने रणवीर सिंह के नाम अपने इस बर्थडे पोस्ट में फिल्म से छह बीटीएस (Behind The Scene) यानि पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर गाने के सेट की हैं, जिसमें करण और रणवीर साथ में हैं. दूसरी तस्वीर में करण के हाथ में एक चैन है और सामने रणवीर सिंह खड़े हैं. इन सभी तस्वीरों में तीसरी तस्वीर सबसे ज्यादा शानदार हैं, जिसमें सॉन्ग ढिंढोरा के सेट पर रणवीर सिंह ने अपने गेट अप में करण जौहर को सीने से लगाया हुआ और रानी यानि आलिया उनकी तस्वीर ले रही हैं. चौथी तस्वीर मॉर्निंग सेट की लगती हैं, जिसमें रणवीर और करण के चेहरे पर नींद दिख रही है. पांचवीं तस्वीर में करण और रणवीर फुल स्टाइल और स्वैग में दिख रहे हैं. आखिरी तस्वीर में करण और और रणवीर कश्मीर की सफेद वादियों में कपडों से लदे दिख रहे हैं. यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : DeepVeer : दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के बर्थडे पर किया ऐसा लजीज पोस्ट, एक्टर के मुंह में आया पानी, बोले- Oh! OHHH

Last Updated : Jul 6, 2023, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.