ETV Bharat / entertainment

Fursat Shot Film Released : मोबाइल से शूट हुई ईशान खट्टर-वामिका गब्बी की Fursat, यहां देखें फिल्म

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और एक्ट्रेस वामिका गब्बी स्टारर विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्म 'फुर्सत' रिलीज हो गई है. iPhone 14 Pro से शूट हुई फिल्म को आप बिल्कुल फ्री में यहां देख सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 7:03 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के फेमस निर्देशक विशाल भारद्वाज की एक्टर ईशान खट्टर और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म फुर्सत रिलीज हो गई है. खास बात है कि पहली बार आई-फोन पर एक फिल्म की शूटिंग की गई है. शॉर्ट फिल्म 'फुर्सत' में ईशान और वामिका लीड रोल में हैं. विशाल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर शॉर्ट फिल्म की रिलीज की घोषणा करते हुए फिल्म का टीज़र पोस्ट किया.

निर्देशक विशाल भारद्वाज ने पकड़ा तकनीक का हाथ
उन्होंने कैप्शन में लिखा Apple द्वारा कमीशन किया गया. समय के माध्यम से एक की गई एक जर्नी, एक भयानक भविष्यवाणी और अधर में लटका हुआ प्यार. भविष्य को नियंत्रित करने वाले एक युवा व्यक्ति पर बेस्ड कहानी को दिखाता है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान, विभिन्न भाषाओं के कई निर्देशकों ने उन्नत तकनीक का उपयोग कर शूटिंग पर प्रयोग किया है. कमरे में बंद होने के कारण कुछ अभिनेता-निर्देशकों ने खुद को गोली मार ली तो कुछ इस अवसर को और आगे ले जाते हुए तकनीकी को रास्ता बनाते हुए स्मार्टफोन का साथ पकड़ लिए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">


आईफोन से की गई है फिल्म की शूटिंग
बता दें कि फिल्म की शूटिंग iPhone 14 Pro से की गई है. आईफोन को साल 2022 के सितंबर में एप्पल ने लॉन्च किया था. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसके साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है. आईफोन की और खूबियों पर नजर डालें तो इसमें अलग से दो लेंस है. इसके साथ ही इसकी बॉडी सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील की है.

30 मिनट की है स्टोरी
वहीं, 30 मिनट के फिल्म की स्टोरी पर नजर डालें तो विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में निशांत नाम के एक व्यक्ति की कहानी बताई गई है, जिसे दूरदर्शी नामक एक प्राचीन अवशेष मिलता है, जो उसे भविष्य बताता है और इसी का साथ पकड़कर कहानी आगे बढ़ती है. 'फुर्सत' में समय यात्रा के साथ ही एक्टिंग भी शानदार झलक के साथ सामने आई है. इसके साथ ही फिल्म में म्यूजिक भी है. फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस वामिका गब्बी हैं, जिन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार सीरीज 'ग्रहण' और नेटफ्लिक्स सीरीज 'माई: ए मदर्स रेज' में देखा गया था. वहीं ईशांत खट्टर को पिछली बार 'फोन भूत' में कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ देखा गया था.

यह भी पढ़ें: SRK Is India Tom Cruise : 'इंडिया के टॉम क्रूज हैं शाहरुख', विदेशी जर्नलिस्ट के ट्वीट पर 'किंग खान' के फैंस का हुआ पारा हाई, सुनाई खरी-खोटी

मुंबई: बॉलीवुड के फेमस निर्देशक विशाल भारद्वाज की एक्टर ईशान खट्टर और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म फुर्सत रिलीज हो गई है. खास बात है कि पहली बार आई-फोन पर एक फिल्म की शूटिंग की गई है. शॉर्ट फिल्म 'फुर्सत' में ईशान और वामिका लीड रोल में हैं. विशाल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर शॉर्ट फिल्म की रिलीज की घोषणा करते हुए फिल्म का टीज़र पोस्ट किया.

निर्देशक विशाल भारद्वाज ने पकड़ा तकनीक का हाथ
उन्होंने कैप्शन में लिखा Apple द्वारा कमीशन किया गया. समय के माध्यम से एक की गई एक जर्नी, एक भयानक भविष्यवाणी और अधर में लटका हुआ प्यार. भविष्य को नियंत्रित करने वाले एक युवा व्यक्ति पर बेस्ड कहानी को दिखाता है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान, विभिन्न भाषाओं के कई निर्देशकों ने उन्नत तकनीक का उपयोग कर शूटिंग पर प्रयोग किया है. कमरे में बंद होने के कारण कुछ अभिनेता-निर्देशकों ने खुद को गोली मार ली तो कुछ इस अवसर को और आगे ले जाते हुए तकनीकी को रास्ता बनाते हुए स्मार्टफोन का साथ पकड़ लिए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">


आईफोन से की गई है फिल्म की शूटिंग
बता दें कि फिल्म की शूटिंग iPhone 14 Pro से की गई है. आईफोन को साल 2022 के सितंबर में एप्पल ने लॉन्च किया था. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसके साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है. आईफोन की और खूबियों पर नजर डालें तो इसमें अलग से दो लेंस है. इसके साथ ही इसकी बॉडी सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील की है.

30 मिनट की है स्टोरी
वहीं, 30 मिनट के फिल्म की स्टोरी पर नजर डालें तो विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में निशांत नाम के एक व्यक्ति की कहानी बताई गई है, जिसे दूरदर्शी नामक एक प्राचीन अवशेष मिलता है, जो उसे भविष्य बताता है और इसी का साथ पकड़कर कहानी आगे बढ़ती है. 'फुर्सत' में समय यात्रा के साथ ही एक्टिंग भी शानदार झलक के साथ सामने आई है. इसके साथ ही फिल्म में म्यूजिक भी है. फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस वामिका गब्बी हैं, जिन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार सीरीज 'ग्रहण' और नेटफ्लिक्स सीरीज 'माई: ए मदर्स रेज' में देखा गया था. वहीं ईशांत खट्टर को पिछली बार 'फोन भूत' में कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ देखा गया था.

यह भी पढ़ें: SRK Is India Tom Cruise : 'इंडिया के टॉम क्रूज हैं शाहरुख', विदेशी जर्नलिस्ट के ट्वीट पर 'किंग खान' के फैंस का हुआ पारा हाई, सुनाई खरी-खोटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.