मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की लाडली इरा खान अपने प्यार नुपूर शिखरे के साथ शाही शादी करने के लिए राजस्थान के उदयपुर शहर में पहुंच चुकी हैं. फैमिली संग पहुंचा कपल सोशल मीडिया पर लगातार लवली पोस्ट शेयर कर रहा है. इस बीच डांस की वीडियो के बाद अब इरा-नुपूर ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वर्कआउट की तस्वीरें शेयर की है, जिसमे वे जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वर्कआउट पोस्ट पर इरा ने मजेदार कैप्शन दिया है.
बता दें कि इरा खान और नुपूर शिखरे ने 3 जनवरी को मुंबई में ऑफिशियल तौर पर रजिस्टर्ड शादी कर ली है. अब यह जोड़ा राजस्थान के उदयपुर में रॉयल अंदाज में शादी करने जा रहा है. इरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शानदार वर्कआउट करते हुए तस्वीरें शेयर कर मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा 'क्या बहुत सारे वर्कआउट के बिना हमारी शादी हो सकती है? नुपूर वार्म अप ब्रिंग सैली अप , पुश-अप्स वर्कआउट, पुश-अप्स जंप स्क्वैट्स. हेलो पुश-अप्स स्क्वाट और प्रेस... वाइड पुश-अप्स- साइड स्क्वाट. गधा पहलवान को लात मारकर सिटआउट करता है.
आगे बता दें कि 5 जनवरी (शुक्रवार) को इरा खान नुपूर शिखरे, मां रीना दत्ता, किरण राव, आमिर खान के साथ ही फैमिली के अन्य मेंबर्स और फ्रेंड्स के साथ राजस्थान के उदयपुर पहुंच चुकी हैं. इस बीच इरा-नुपूर के शादी के बारे में बता दें कि जानकारी के अनुसार शादी उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट में होगी. फंक्शंस 8 से शुरू हो जाएगा. वहीं, शादी के बाद रिसेप्शन मुंबई में 13 जनवरी को होगा. रिसेप्शन प्लेस नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र है.