ETV Bharat / entertainment

IIFA 2023: 'भाईजान' ने Quick Style Group के साथ स्टेज पर लगाई आग, भांजी आयत संग भी झूमे मामा सलमान, VIDEO - आईफा अवॉर्ड 2023

IIFA 2023 में सलमान ने अपने सुपरहिट फिल्मों के कई गानों पर बैक-टू-बैक परफॉमेंस दिए. इस दौरान 'क्विक स्टाइल ग्रुप' भी भाईजान संग थिरकते दिखें. आइए एक नजर डालते हैं सलमान खान और 'क्विक स्टाइल ग्रुप' के दमदार परफॉर्मेंस की एक झलक...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 28, 2023, 11:20 AM IST

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान IIFA 2023 में परफॉर्म करने वालों में से एक थे, जिसने अपनी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के हिट गाने 'लुंगी' और 'बिल्ली बिल्ली' पर डांस कर सबका दिल जीत लिया. इस दौरान सलमान खान 'क्विक स्टाइल ग्रुप' के साथ डांस करते दिखें. इतना हीं नहीं, मामा सलमान अपनी भांजी आयत शर्मा के साथ भी झूमते दिखें.

IIFA ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बी-टाउन सेलेब्स के परफॉर्मेंस की कई सारी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की कुछ खास फोटोज शामिल है. आईफा के एक पोस्ट में जहां सलमान खान 'लुंगी' में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरे पोस्ट में 'भाईजान' 'क्विक स्टाइल ग्रुप' के साथ 'बिल्ली बिल्ली' के हुक स्टेप करते दिख रहे हैं.

आईफा अवॉर्ड शो से सलमान खान की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सलमान खान के बैक-टू-बैक परफॉमेंस ने उनके फैंस का दिल जीत लिया. परफॉर्मेंस के दौरान मामा अपनी भांजी आयत के पास पहुंचे, जहां वे 'आज की पार्टी' गाने पर अपने प्रिंसेस के साथ डांस करते दिखें. वहां मौजूद लोगों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया. एक यूजर ने सलमान खान का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'आईफा 2023 में सलमान खान की मेगा मास एंट्री और द क्विकस्टाइल ग्रुप के साथ परफॉर्मेंस.'

सलमान खान मुझसे शादी करोगी के 'आजा सोनिये' गाने पर भी ठुमके लगाए. इस दौरान नॉर्वेजियन डांस ग्रुप भी उनका साथ देते हुए दिखें. सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके बच्चों ने भी अवार्ड शो में शिरकत की और भाईजान के शानदार परफॉर्मेंस को देखा.

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बिग बॉस ओटीटी के एक नए नए सीजन के साथ वापस आने के लिए तैयार हैं. बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जियो सिनेमा पर आएगा.

यह भी पढ़ें: IIFA 2023 : 'एक पल का जीना' पर झूमे ऋतिक, विक्की और अभिषेक बच्चन, देखें Video

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान IIFA 2023 में परफॉर्म करने वालों में से एक थे, जिसने अपनी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के हिट गाने 'लुंगी' और 'बिल्ली बिल्ली' पर डांस कर सबका दिल जीत लिया. इस दौरान सलमान खान 'क्विक स्टाइल ग्रुप' के साथ डांस करते दिखें. इतना हीं नहीं, मामा सलमान अपनी भांजी आयत शर्मा के साथ भी झूमते दिखें.

IIFA ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बी-टाउन सेलेब्स के परफॉर्मेंस की कई सारी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की कुछ खास फोटोज शामिल है. आईफा के एक पोस्ट में जहां सलमान खान 'लुंगी' में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरे पोस्ट में 'भाईजान' 'क्विक स्टाइल ग्रुप' के साथ 'बिल्ली बिल्ली' के हुक स्टेप करते दिख रहे हैं.

आईफा अवॉर्ड शो से सलमान खान की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सलमान खान के बैक-टू-बैक परफॉमेंस ने उनके फैंस का दिल जीत लिया. परफॉर्मेंस के दौरान मामा अपनी भांजी आयत के पास पहुंचे, जहां वे 'आज की पार्टी' गाने पर अपने प्रिंसेस के साथ डांस करते दिखें. वहां मौजूद लोगों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया. एक यूजर ने सलमान खान का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'आईफा 2023 में सलमान खान की मेगा मास एंट्री और द क्विकस्टाइल ग्रुप के साथ परफॉर्मेंस.'

सलमान खान मुझसे शादी करोगी के 'आजा सोनिये' गाने पर भी ठुमके लगाए. इस दौरान नॉर्वेजियन डांस ग्रुप भी उनका साथ देते हुए दिखें. सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके बच्चों ने भी अवार्ड शो में शिरकत की और भाईजान के शानदार परफॉर्मेंस को देखा.

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बिग बॉस ओटीटी के एक नए नए सीजन के साथ वापस आने के लिए तैयार हैं. बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जियो सिनेमा पर आएगा.

यह भी पढ़ें: IIFA 2023 : 'एक पल का जीना' पर झूमे ऋतिक, विक्की और अभिषेक बच्चन, देखें Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.