हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में 11 अगस्त से शुरू 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 के विजेताओं का एलान कर दिया है. यह इवेंट आगामी 20 अगस्त तक चलेगा. इस इवेंट का उद्घाटन बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर, एक्टर कार्तिक आर्यन, विजय वर्मा और बॉलीवुड व साउथ सिनेमा में एक्टिव एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने किया. बीते दिन 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 कार्तिका आर्यन और करण जौहर के साथ में दिखने से खूब चर्चा में रहा. अब 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 की विजेताओं की लिस्ट सामने आ चुकी है.
नीचें देखें विनर्स लिस्ट
- जूरी पुरस्कार
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री
टू किल अ टाइगर
बेस्ट इंडी फिल्म
आगरा
बेस्ट एक्टर
मोहित अग्रवाल (आगरा)
बेस्ट एक्ट्रेस
रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
बेस्ट डायरेक्टर
पृथ्वी कोनानुर - हेडिनलेंटू
बेस्ट फिल्म
सीता रामम
बेस्ट एक्टर (वेब-सीरीज)
विजय वर्मा (दहाड़)
बेस्ट एक्ट्रेस (वेब-सीरीज)
राजश्री देशपांडे (ट्रायल बाय फायर)
बेस्ट वेब-सीरीज
जुबली
बेस्ट शॉर्ट फिल्म - पीपुल्स चॉइस
कनेक्शन क्या हैं
- स्पेशल अवार्ड
इक्वालिटी इन सिनेमा अवार्ड
डार्लिंग्स
पीपुल्स च्वाइस अवार्ड
पठान
बॉलीवुड में 25 साल बतौर निर्देशक योगदान
करण जौहर
राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार
कार्तिक आर्यन
डायवर्सिटी इन सिनेमा अवार्ड
मृणाल ठाकुर
डिसरप्टर अवार्ड
भूमि पेडनेकर
रेनबो स्टोरीज अवार्ड
ओनीर
बता दें, यह फिल्म दोस्ताना 2 से कार्तिका आर्यन का नाम हटने से करण जौहर सोशल मीडिया पर निशाने पर आए गये थे. वहीं, 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में कार्तिक और करण को साथ देख अंदाजा लगाया जाने लगा कि यह साथ में फिल्म ला रहे हैं.