ETV Bharat / entertainment

लेडीलव सबा आजाद संग पेरिस में लॉन्ग ड्राइव पर ऋतिक रोशन, देखें Video - ऋतिक सबा आजाद लव अफेयर

ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद इन दिनों पेरिस (फ्रांस) में छुट्टियां मना रहे हैं. अफवाह वाला जोड़ा अपने प्यार की रंग में शहर को रंग रहा है. सबा द्वारा शेयर्ड लेटेस्ट वीडियो इसका सबूत है.

etv bharat
ऋतिक सबा आजाद लॉन्ग ड्राइव
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:29 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी लेडीलव सबा आजाद के साथ पेरिस में हैं. सबा द्वारा साझा किए गए एक हालिया वीडियो के अनुसार, लवबर्ड्स प्यार के शहर में टाइम स्पेंड कर रहे हैं. सबा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैब्रियोलेट कार में ऋतिक के साथ लॉन्ग ड्राइव का एक वीडियो शेयर किया. 'रॉकेट बॉयज' स्टार सीन को कैमरे में कैद करती दिख रही हैं. वहीं, ऋतिक कार चला रहे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने फ्रेंच में कैप्शन लिखा, 'c'est comme ça!!,' जिसका मतलब है 'इट्स लाइक दैट!'. इससे पहले ऋतिक, सबा की खूबसूरत तस्वीर खींचने के लिए फोटोग्राफर बने थे. कथित तौर पर अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने वाला यह जोड़ा वर्तमान में एक साथ अपनी वैकेशन का आनंद ले रहा है. बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक ने सबा का एक स्पष्ट क्लिक किया, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 'प्यार से भरी' तस्वीर शेयर की.

बता दें कि तस्वीर में वह एक बाहरी रेस्तरां में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. कैमरे से दूर देखते ही उनके सामने एक कप कॉफी नजर आ रही है. पेरिस जियोटैग तस्वीर के साथ, सबा ने लिखा, 'सेल्फ़ी नहीं, मेरी कॉफी नहीं', @hrithikroshan द्वारा क्लिक'. वहीं, बात वर्कफ्रंट की करें तो ऋतिक, सैफ अली खान के साथ तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे. फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ राधिका आप्टे हैं.

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की अनटाइटल फिल्म से एक और लुक LEAK, बाइक पर बैठे दमदार लग रहे 'खिलाड़ी'

मुंबईः बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी लेडीलव सबा आजाद के साथ पेरिस में हैं. सबा द्वारा साझा किए गए एक हालिया वीडियो के अनुसार, लवबर्ड्स प्यार के शहर में टाइम स्पेंड कर रहे हैं. सबा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैब्रियोलेट कार में ऋतिक के साथ लॉन्ग ड्राइव का एक वीडियो शेयर किया. 'रॉकेट बॉयज' स्टार सीन को कैमरे में कैद करती दिख रही हैं. वहीं, ऋतिक कार चला रहे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने फ्रेंच में कैप्शन लिखा, 'c'est comme ça!!,' जिसका मतलब है 'इट्स लाइक दैट!'. इससे पहले ऋतिक, सबा की खूबसूरत तस्वीर खींचने के लिए फोटोग्राफर बने थे. कथित तौर पर अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने वाला यह जोड़ा वर्तमान में एक साथ अपनी वैकेशन का आनंद ले रहा है. बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक ने सबा का एक स्पष्ट क्लिक किया, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 'प्यार से भरी' तस्वीर शेयर की.

बता दें कि तस्वीर में वह एक बाहरी रेस्तरां में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. कैमरे से दूर देखते ही उनके सामने एक कप कॉफी नजर आ रही है. पेरिस जियोटैग तस्वीर के साथ, सबा ने लिखा, 'सेल्फ़ी नहीं, मेरी कॉफी नहीं', @hrithikroshan द्वारा क्लिक'. वहीं, बात वर्कफ्रंट की करें तो ऋतिक, सैफ अली खान के साथ तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे. फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ राधिका आप्टे हैं.

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की अनटाइटल फिल्म से एक और लुक LEAK, बाइक पर बैठे दमदार लग रहे 'खिलाड़ी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.