मुंबई : जन्नत 2 फेम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की हॉटनेस का कोई जवाब नहीं है. ईशा गुप्ता बोल्डनेस में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं. भले ही अपनी फिल्मों से ईशा गुप्ता कमाल ना करती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर ईशा अपनी हॉटनेस, बोल्डनेस और सिजलिंग अवतार से धमाल करती नजर आती है. अब ईशा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने हुस्न का आग फैलाने का काम किया है. ईशा ने अपने कर्वी और टोन्ड फिगर पर काली लीन डाल कैमर के सामने खूब अदाएं दिखाई हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी इस तपती तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस के हवाले कर दिया है.
ईशा का हॉट अंदाज देख फैंस के छूट रहे पसीने
अब जब सोशल मीडिया पर ईशा की यह तस्वीर फैली तो फैंस के धुएं उड़ गए और वो बस एक्ट्रेस की तस्वीर को लाइक कर उस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ईशा की तस्वीर पर लिखता है, वाओ'. तो दूसरा फैन लिखता है, हॉटनेस अलर्ट'. वहीं, कई फैंस ने जिन्होंने एक्ट्रेस की इस तड़कती-भड़कती तस्वीर पर गुलाब का फूल और रेड हार्ट इमोजी कमेंट बॉक्स में छोड़ अपना प्यार जाहिर किया है. एक फैन लिखता है वंडरफुल. ईशा की इस तस्वीर को शेयर किए अभी आधा घंटा भी नहीं हुआ है कि इस पर 1 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
ईशा का वर्कफ्रंट
पिछले 11 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव ईशा गुप्ता को पिछली बार फिल्म वन डे- जस्टीस डिलीवर्ड (2019) में डीसीपी लक्ष्मी राठी के किरदार में देखा गया था. वहीं, साल 2022 में ईशा को बॉबी देओल स्टारर वेब-सीरीज आश्रम सीजन 3 में हॉट अंदाज में देखा गया था. ईशा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में फाइन नंबर 323, देसी मैजिक और हेरा फेरी 3 शामिल है.