शिकागो : अमेरिकी अभिनेत्री रकील वेल्च का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. हॉलीवुड फिल्मों की इस बड़ी कलाकर के निधन पर करीना कपूर ने शोक जताते हुए एक तस्वीर साझा की है. अमेरिकी अभिनेत्री रकील वेल्च को एक्शन हीरोइन के रूप में जाना जाता था, जिन्होंने अन्य एक्ट्रेसेज को एक्शन फिल्मों में काम करने के लिए प्रेरित किया.
अमेरिकी अभिनेत्री रकील वेल्च के प्रबंधक ने एक बयान में कहा था कि इस महान कलाकार का बीते बुधवार की सुबह बढ़ती उम्र की स्वास्थ्य संबंधी बीमारी के चलते निधन हो गया. आपको बता दें कि अमेरिकी अभिनेत्री रकील वेल्च को 1960 के दशक में एक अंतर्राष्ट्रीय सेक्स सिंबल के रूप में जाना जाता है. उनकी 1966 की फिल्म वन मिलियन इयर्स बीसी में बिकनी पहने गुफा में रहने वाली महिला की भूमिका के लिए याद किया जाता है.
![Raquel Welch Passes Away](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17768977_1.png)
अमेरिकी अभिनेत्री रकील वेल्च ने 1974 की द थ्री मस्किटियर्स (The Three Musketeers) में अपनी भूमिका के लिए गोल्डन ग्लोब का अवार्ड भी जीता था. रकील वेल्च का जन्म 1940 में हुआ था और वह कैलिफोर्निया में पली-बढ़ीं, जहां उन्होंने किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता भी जीती थी और बाद में स्थानीय मौसम भविष्यवक्ता के रूप में भी काम किया था.
वहीं, रॉयल फिल्म परफॉर्मेंस के दौरान दिवंगत ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ ने रकील से मुलाकात की थी. इतना ही नहीं वियतनाम के डा नांग में अमेरिकी सेना के लिए बॉब होप शो के दौरान मंच पर सैनिकों के एक समूह के साथ वेल्च ने जमकर डांस भी किया था.
साल 1968 में उन्होंने 'लेडी इन सीमेंट' में फ्रैंक सिनात्रा के साथ किट फॉरेस्ट का रोल प्ले किया था. वेल्च ने 1970 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मायरा ब्रेकिंजरिज' में एक ट्रांसजेंडर स्टार की भूमिका भी निभाई, जो हिट साबित हुई थी. इसके अलावा साल 1996 में दिवंगत एक्ट्रेस को 'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम' पर एक स्टार से नवाजा गया था.