ETV Bharat / entertainment

'फाइटर' से तीसरा गाना 'हीर आसमानी' रिलीज, ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण का हवाई एक्शन संग दिखा याराना - Hrithik Roshan

Heer Aasmani Song Released : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर से तीसरा गाना हीर आसमानी आज 8 जनवरी को रिलीज हो गया है. यहां देखें सबसे पहले.

Heer Aasmani
ऋतिक रोशन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 5:00 PM IST

मुंबई : इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' की रिलीज के दिन नजदीक आ रहे हैं. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की पहली फिल्म 'फाइटर' का इंतजार उन सभी सिनेप्रेमियों को है, जो इस फ्रेश जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. जब से फिल्म फाइटर का टीजर और इसके दो गाने (शेर खुल गए और इश्क जैसा कुछ) रिलीज हुए हैं, तब से दर्शकों को बेताबी इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा बढ़ गई है. अब फिल्म का तीसरा गाना हीर आसमानी रिलीज हो चुका है. हीर आसमानी आज 8 जनवरी को रिलीज हुआ है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फाइटर के मेकर्स ने हाल ही में हीर आसमानी का टीजर शेयर कर इसकी रिलीज डेट का एलान किया था. इस गाने को विशाल और शेखर की हिट जोड़ी ने कंपोज किया है. हीर आसमानी को विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी के साथ शानदार सिंगर बी ब्राक ने भी अपनी आवाज दी है. इस गाने के डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल हैं. गाने को पीयूष और शाजिया ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. म्यूजिक प्रोड्यूसर अभिजीत नलानी है और म्यूजिक लेबल टी-सीरीज का है.

बता दें, फिल्म फाइटर को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के डायरेक्टर ने बनाया है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय लीड रोल में हैं. फिल्म के कंपोजर विशाल शेखर हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर ममता आनंद, रैमॉन छिब, अंकू पांडे, केविन वेज और अजीत अंधेरे हैं. वहीं, फाइटर के को-निर्मात प्राइम फोकस स्टूडियोज है. फिल्म के सभी गाने गीतकार कुमार ने लिखे हैं. फिल्म की कहानी सिद्धार्थ आनंद और रैमॉन छिब ने मिलकर लिखी है.

फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन, अनिल कपूर ने लेडी 'फाइटर' दीपिका पादुकोण को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

मुंबई : इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' की रिलीज के दिन नजदीक आ रहे हैं. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की पहली फिल्म 'फाइटर' का इंतजार उन सभी सिनेप्रेमियों को है, जो इस फ्रेश जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. जब से फिल्म फाइटर का टीजर और इसके दो गाने (शेर खुल गए और इश्क जैसा कुछ) रिलीज हुए हैं, तब से दर्शकों को बेताबी इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा बढ़ गई है. अब फिल्म का तीसरा गाना हीर आसमानी रिलीज हो चुका है. हीर आसमानी आज 8 जनवरी को रिलीज हुआ है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फाइटर के मेकर्स ने हाल ही में हीर आसमानी का टीजर शेयर कर इसकी रिलीज डेट का एलान किया था. इस गाने को विशाल और शेखर की हिट जोड़ी ने कंपोज किया है. हीर आसमानी को विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी के साथ शानदार सिंगर बी ब्राक ने भी अपनी आवाज दी है. इस गाने के डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल हैं. गाने को पीयूष और शाजिया ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. म्यूजिक प्रोड्यूसर अभिजीत नलानी है और म्यूजिक लेबल टी-सीरीज का है.

बता दें, फिल्म फाइटर को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के डायरेक्टर ने बनाया है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय लीड रोल में हैं. फिल्म के कंपोजर विशाल शेखर हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर ममता आनंद, रैमॉन छिब, अंकू पांडे, केविन वेज और अजीत अंधेरे हैं. वहीं, फाइटर के को-निर्मात प्राइम फोकस स्टूडियोज है. फिल्म के सभी गाने गीतकार कुमार ने लिखे हैं. फिल्म की कहानी सिद्धार्थ आनंद और रैमॉन छिब ने मिलकर लिखी है.

फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन, अनिल कपूर ने लेडी 'फाइटर' दीपिका पादुकोण को खास अंदाज में किया बर्थडे विश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.