मुंबई: ये दिल दिवाना, दिवाना है... ये दिल... सोनू निगम के तमाम गानें जो आज भी फैंस की जुबान पर वैसे ही थिरकते हैं जैसे कल थे. 30 जुलाई 1973 को जन्में बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम आज अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं. उनके गानों का जिक्र छिड़े तो यंगस्टर्स हों या उम्रदराज, बच्चे हों या महिलाएं सभी गुनगुनाने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में आज सुनिए उनके बेस्ट सॉन्गस में से कुछ चुनिंदा बेहतरीन गाने.
1. हर एक फ्रेंड कमीना होता है - चश्मे बद्दूर
डेविड धवन द्वारा निर्देशित 2013 में आई कॉमेडी फिल्म है. फिल्म अली जफर, सिद्धार्थ, तापसी पन्नू और दिव्येंदु शर्मा द्वारा अभिनीत है. फिल्म का यह गाना हर एक फ्रेंड की जुबान पर रहता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
2. ये दिल दिवाना- परदेश
परदेश 1997 में आई सुभाष घई द्वारा निर्देशित हिन्दी फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान, अमरीश पुरी, आलोक नाथ और महिमा चौधरी, अपूर्व अग्निहोत्री ने बेहतरी एक्टिंग की थी. यह फिल्म हिट थी. फिल्म का दिल दिवाना गाना आज भी हर आशिक गुनगुनाता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
3. मेरे यार की शादी है- मेरे यार की शादी है
मेरे यार की शादी है 2002 में बनी हिन्दी फ़िल्म है. यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन संजय गधवी द्वारा किया गया था. मुख्य रोल में उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल, बिपाशा बसु और ट्यूलिप जोशी थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
4. दो पल की थी - वीर जारा
2004 में बनी हिन्दी फिल्म में शाहरुख़ खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. फिल्म का यह गाना हर वीर को उसकी जारा की याद दिला देता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
5. संदेशे आते हैं- बॉर्डर
बॉर्डर 1997 में बनी हिन्दी भाषा की ब्लाकबस्टर फ़िल्म है. जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. सोनू का ये गाना देशभक्ति से लबरेज है.
6. भगवान कहां है रे तू - पीके
पीके का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ-साथ विधु विनोद चोपड़ा और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मुख्य किरदार आमिर ख़ान, अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, बोमन ईरानी और सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
7. मुझसे शादी करोगी- मुझसे शादी करोगी
मुझसे शादी करोगी 2004 की डेविड धवन द्वारा निर्देशित हिन्दी फ़िल्म है. इस फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा मुख्य किरदार निभाए हैं.
8. अभी मुझमें कहीं- अग्निपथ
अग्निपथ 2012 में बनी हिन्दी फ़िल्म है, जिसका निर्माण करण जौहर द्वारा किया गया. यह 1990 में बनी फ़िल्म का रीमेक है. फ़िल्म में ऋतिक रोशन ने मुख्य किरदार विजय दीनानाथ चौहान की भूमिका निभाई थी, जिसे पहले अमिताभ बच्चन ने अदा किया था. संजय दत्त मुख्य गुंडे की भूमिका में नजर आए थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
9. मेरे हाथ में तेरा हाथ हो- फना
फना 2006 में रिलीज हुई थी. फिल्म कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित किया गया था. फिल्म में लीड रोल तब्बू, काजोल आमिर खान, शाइनी आहूजा ने निभाया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">