मुंबई: 'जलेबी' एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती नए साल सेलिब्रेट करने के लिए दुबई पहुंची है. नए साल के पहले दिन की शुरुआत उन्होंने राम मंदिर से की है. उन्होंने आशीर्वाद लेने के लिए दुबई में राम मंदिर गईं. रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मंदिर परिसर में कतार में खड़ी दिख रही है.
एक पैपराजी ने रिया चक्रवर्ती का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो दुबई का बताया जा रहा है. मीडिया के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती अपना नया साल दुबई में मनाया है. नए साल की शुरुआत उन्होंने राम लला के दर्शन के साथ किया है. अब वायरल हो रहे वीडियो में रिया ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने पारंपरिक पोशाक पहन रखा है. उन्होंने व्हाइट प्लाजो और मैचिंग कुर्ता पहना था.
वीडियो सामने आते ही रिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. जहां कुछ यूजर्स ने 'जय श्री राम' कहा, वहीं कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल भी करते दिखें. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'पापों की माफी मांग रही है.' वहीं, एक ने लिखा है, 'पाप की माफी नहीं होती'.
रिया चक्रवर्ती को 'जलेबी' जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं. हालांकि ये फिल्म नहीं चल सकी. इसके बाद वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग्स मामले के कारण वह सुर्खियों में छाई रहीं. लंबे पर समय के रिया एमटीवी रोडीज 19 के साथ पर्दे पर वापसी की. वह इस शो में गैंग लीडर्स में से एक थीं. उन्हें आखिरी बार 2021 में फिल्म चेहरे में देखा गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी भी थे.