मुंबई : 'कसौटी जिंदगी की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' जैसे हिट सीरियल से घर-घर पॉपुलर हुईं मशहूर टीवी प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज यानि 7 जून को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मनाती हैं. 7 जून 2023 को एकता कपूर 48 साल की हो चुकी हैं. इस खास मौके पर एकता को परिजन, रिश्तेदार, दोस्त और सेलेब्स जमकर बधाई दे रहे हैं.
![Happy Birthday Ekta Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18696184_1.png)
एकता कपूर को सबसे पहले उनके छोटे भाई और एक्टर तुषार कपूर ने जन्मदिन विश किया था. वहीं, अब बॉलीवुड और टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस एकता कपूर को खूब शुभकामनाएं दे रही हैं.
![Happy Birthday Ekta Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18696184_7.png)
इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करें तो करीना कपूर, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, मौनी रॉय और सोनाक्षी सिन्हा का नाम शामिल हैं. वहीं, टीवी एक्ट्रेस में मौनी रॉय, रिद्धी डोगरा और क्रिस्टल डिसूजा ने एकता कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है.
![Happy Birthday Ekta Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18696184_2.png)
एकता कपूर को जिन टीवी एक्ट्रेस ने बर्थडे विश किया है, इन सभी एक्ट्रेस को एकता कपूर ने अपने अलग-अलग सीरियल से लॉन्च किया है. एकता कपूर के बर्थडे पर इन सभी एक्ट्रेस ने उनके साथ तस्वीर शेयर कर अपना प्यार लुटाया है.
![Happy Birthday Ekta Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18696184_6.png)
![Happy Birthday Ekta Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18696184_4.png)
एकता कपूर ने साल 1995 से अब तक 45 से ज्यादा सीरियल को अपने टीवी बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स से बनाया है, जिनका नाम उनके लकी अक्षर K से शुरु होता है, इसमें कहानी घर-घर की, क्या होगा निम्मो तेरा, कहीं तो होगा और कभी सौतन कभी सहेली जैसे हिट सीरियल शामिल है.
![Happy Birthday Ekta Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18696184_5.png)
![Happy Birthday Ekta Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18696184_3.png)
इसके अलावा एकता कपूर ने अबतक 40 से ज्यादा फिल्में अपने प्रोड्क्शन हाउस बाजाली मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूस की हैं, जिसमें उनकी प्रोड्यूस की गई सबसे पहली फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' है और अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल-2 है, जो आगामी 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.