मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार 9 सितंबर को 56 साल के हो जाएंगे. अपनी दमदार एक्टिंग के वजह से देश में अक्षय कुमार की अलग पहचान बनी हुई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय कुमार देश के एक ऐसे एकलौते स्टार है जो साल में 3 से 4 सिनेमा देते हैं. कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' सिनेमाघरों मे आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. इसके बाद ही खिलाड़ी ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने फैंस को नया तोहफा दिया है. खिलाड़ी ने अपनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' की झलक दिखाई है. मिशन रानीगंज को लेकर अक्षय के फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है.
परिवार से दूर है इस बार खिलाड़ी भइया
बता दें कि अक्षय कुमार एक्शन ड्रामा के के सेट पर अपना जन्मदिन मना सकते है. फिलहाल अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' के शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके वजह से अपने बर्थडे पर छुट्टी पर कही जाने के लिए समय नहीं है. वैसे हर साल अक्षय कुमार अपना जन्मदिन लंदन में अपने परिवार के साथ मनाना पसंद करते है, लेकिन इस साल काम के वजह से नहीं जा पाए है.
फिल्म हिट हुई तो मिला ये नाम
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था. अक्षय कुमार के पिता हरिओम भाटिया मिलिटरी ऑफिसर थे. अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत सौगंध(1991) फिल्म से की थी. अक्षय कुमार की पहली हिट फिल्म खिलाड़ी है, जिससे उनको खिलाड़ी के नाम से जाना जाने लगा.
साल में कितना कमाते है अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार हाई पेड एक्ट के लिस्ट में शामिल है. एक्टर एक फिल्म के लिए 80 से 100 करोड़ रुपये फीस लेते है. सालाना कमाई की बात करे तो 500 करोड़ रुपये है. फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार एड से भी अच्छा खासा पैसा कमाते है. सोशल मीडिया के एक पोस्ट के लिए अक्षय कुमार 1 करोड़ की फीस लेते है.
देश से विदेश तक कई बंगले
अक्षय कुमार का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम केप ऑफ गुड फिल्म है. इस प्रोडक्शन हाउस से कई फिल्म प्रोड्यूस हो चुकी है. अक्षय कुमार का मुंबई में चार फ्लैट, एक बंगला और एक डुप्लेक्स है, जिसकी कीमत 105 करोड़ रुपये है. मुंबई के अलावा गोवा में भी एक शानदार बंगला है. देश के साथ-साथ विदेशों में भी खिलाड़ी का दो-दो घर है.