ETV Bharat / entertainment

Farah Khan: 'हैप्पी बर्थडे 3 बच्चों के बाप', फराह खान ने पति को 50वें दिन पर कुछ ऐसे किया विश - फराह खान के पति का बर्थडे

Farah Khan: फराह खान ने पति शिरीष कुंदर को उनके 50वें जन्मदिन पर बहुत ही प्यारे अंदाज में विश किया है.

Happy Birthday 3 bachchon ke Baap
फराह खान
author img

By

Published : May 24, 2023, 1:36 PM IST

Updated : May 24, 2023, 2:02 PM IST

मुंबई : मशहूर फिल्ममेकर फराह खान के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है. इस दिन वह पति शिरीष कुंदर का बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. आज 24 मई को फराह खान के पति ने उम्र का अर्धशतक लगा दिया है यानि वह आज 50 साल के हो गये हैं. इस खास मौके पर फराह खान ने पति के नाम एक बर्थडे विश पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में फराह ने पति पर खूब प्यार लुटाया है और साथ ही अपने बच्चे संग पति की यादगार और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. अब पति के नाम के इस लविंग पोस्ट पर फराह खान के फैंस और सेलेब्स शिरीष कुंदर को बर्थडे की मुबारकबाद दे रहे हैं.

'हैप्पी बर्थडे तीन बच्चों के बाप'

फराह खान ने पति शिरीष कुंदर को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे शिरीष कुंदर, कभी-कभी आपने बहुत इरिटेट किया, लेकिन आपके बिना हम कुछ नहीं, अपनी बीवी-बच्चों को प्यार करो'. वहीं, इंस्टास्टोरी पर भी एक बर्थडे विश पोस्ट करते हुए फराह ने लिखा है, जवान लग रहे हो, जन्मदिन मुबारक तीन बच्चों को बाप शिरीष कुंदर'.

बता दें, फराह खान के पति शिरीष कुंदर खुद एक फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन्होंने जानेमन (2006), तीस मार खां (2010), जोकर (2012), कृति (2016) और मिस्टर सीरियल किलर (2020) जैसी फिल्म डायरेक्ट की हैं. वहीं, फिल्म निर्देशन में हाथ डालने से पहले शिरीष और फराह ने साल 2004 में शादी रचा ली थी. इसी साल फराह खान के निर्देशन में बनी शाहरुख खान, जायद खान, सुष्मिता सेन और अमृता राव स्टारर फिल्म मैं हूं ना रिलीज हुई थी जो सुपरहिट साबित हुई थी.

ये भी पढे़ं : Abdu Rozik ने मुंबई में खोला अपना पहला रेस्टोरेंट, कस्टमर बनकर भाई संग पहुंचीं फराह खान, सोनू सूद ने भी दी बधाई

मुंबई : मशहूर फिल्ममेकर फराह खान के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है. इस दिन वह पति शिरीष कुंदर का बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. आज 24 मई को फराह खान के पति ने उम्र का अर्धशतक लगा दिया है यानि वह आज 50 साल के हो गये हैं. इस खास मौके पर फराह खान ने पति के नाम एक बर्थडे विश पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में फराह ने पति पर खूब प्यार लुटाया है और साथ ही अपने बच्चे संग पति की यादगार और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. अब पति के नाम के इस लविंग पोस्ट पर फराह खान के फैंस और सेलेब्स शिरीष कुंदर को बर्थडे की मुबारकबाद दे रहे हैं.

'हैप्पी बर्थडे तीन बच्चों के बाप'

फराह खान ने पति शिरीष कुंदर को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे शिरीष कुंदर, कभी-कभी आपने बहुत इरिटेट किया, लेकिन आपके बिना हम कुछ नहीं, अपनी बीवी-बच्चों को प्यार करो'. वहीं, इंस्टास्टोरी पर भी एक बर्थडे विश पोस्ट करते हुए फराह ने लिखा है, जवान लग रहे हो, जन्मदिन मुबारक तीन बच्चों को बाप शिरीष कुंदर'.

बता दें, फराह खान के पति शिरीष कुंदर खुद एक फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन्होंने जानेमन (2006), तीस मार खां (2010), जोकर (2012), कृति (2016) और मिस्टर सीरियल किलर (2020) जैसी फिल्म डायरेक्ट की हैं. वहीं, फिल्म निर्देशन में हाथ डालने से पहले शिरीष और फराह ने साल 2004 में शादी रचा ली थी. इसी साल फराह खान के निर्देशन में बनी शाहरुख खान, जायद खान, सुष्मिता सेन और अमृता राव स्टारर फिल्म मैं हूं ना रिलीज हुई थी जो सुपरहिट साबित हुई थी.

ये भी पढे़ं : Abdu Rozik ने मुंबई में खोला अपना पहला रेस्टोरेंट, कस्टमर बनकर भाई संग पहुंचीं फराह खान, सोनू सूद ने भी दी बधाई

Last Updated : May 24, 2023, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.