ETV Bharat / entertainment

हंसिका मोटवानी की पहली रसोई, एक्ट्रेस ने पति और ससुरालियों को बनाकर खिलाया हलवा - pehli rasoi

साउथ सिनेमा और बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपनी पहली रसोई की पूजा कर ली है. हंसिका ने पति सोहेल कथुरिया और ससुरालियों को अपनी पहली रसोई रस्म में हलवा बनाकर खिलाया है.

हंसिका मोटवानी की पहली रसोई
हंसिका मोटवानी की पहली रसोई
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 10:10 AM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा और बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपनी पहली रसोई की पूजा कर ली है. हंसिका ने पति सोहेल कथुरिया और ससुरालवालों के लिए रसोई रस्म के पहले दिन गरमा-गरम हलवा बनाकर खिलाया. सोशल मीडिया पर हंसिका की पहली रसोई की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में नई-नवेली दुल्हन हंसिका के हाथों पर अभी भी मेहंदी रची हुई है और लाल चूड़ा उनकी दमक को और बढ़ा रहा है. इस दौरान हंसिका ने स्काई ब्लू चिकनकारी सूट पहना हुआ है. हंसिका ने बीती 4 दिसंबर को बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया से राजस्थाने के 450 साल पुराने शाही किले में शादी रचाई है.

उम्रभर के लिए सोहेल की हुईं हंसिका

हंसिका मोटवानी अब सात जन्म के लिए पिया सोहेल कथुरिया की हो गई हैं. हंसिका ने बीती 4 दिसंबर को सोहेल संग सात फेरे ले उम्रभर के लिए उनका हाथ थाम लिया. हंसिका ने अपनी शादी में खूब इन्जॉय किया था. हंसिका की वेडिंग फेस्टिविटिज में दिख रहा था कि हंसिका इस शादी से कितनी खुश हैं. हंसिका ने अपने फैंस के लिए अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थी, जो उनके लिए यादगार बन चुकी हैं. हंसिका की शादी की इन तस्वीरों को देख फिल्म जगत के सितारें और उनके लाखों फैंस उन्हें शादी की जमकर बधाई दी थी.

हंसिका मोटवानी की पहली रसोई
हंसिका मोटवानी की पहली रसोई

शाही अंदाज में हुई शादी

जयपुर स्थित एक 450 साल पुराने किले में हंसिका ने सोहेल संग सात फेरे लिए. यहां, शादी में पहुंचे सभी मेहमानों को शाही अंदाज में ट्रीट किया गया. यहां तकरीबन तीन से चार दिन तक हंसिका-सोहेल की शादी का ही शोर रहा. अब हंसिका मोटवानी ने अपनी इस रॉयल शादी से तीन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में हंसिका पति सोहेल संग सात फेरे ले रही हैं और कपल के चेहरे पर नई जिंदगी की शुरुआत की हंसी साफ झलक रही है. दूसरी तस्वीर में सोहेल हंसिका की मांग भरते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में भी कपल की कई यादें जुड़ गई हैं. तीसरी और आखिरी तस्वीर में कपल मंडप से बाहर निकलता नजर आ रहा है. हंसिका-सोहेल की ये तीनों ही तस्वीर खुद में कई यादें समेटे हुई हैं.

फैंस और सेलेब्स दे रहे खूब बधाई

हंसिका ने अपनी शादी के अगले दिन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों पर अब उनके फैंस उन्हें जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दी थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस दीवा मंदिरा बेदी ने लिखा था, 'आप दोनों को ढेरों बधाई'. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने लिखा था, बधाई हो'. वहीं, हंसिका के फैंस उनके रेड हार्ट इमोजी और फूलों का गुलदस्ता कमेंट्स बॉक्स में भेज रहें थे.

ये भी पढे़ं : Wedding Pics हंसिका मोटवानी से नयनतारा तक इन साउथ सेलेब्स ने इस साल रचाई शादी

हैदराबाद : साउथ सिनेमा और बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपनी पहली रसोई की पूजा कर ली है. हंसिका ने पति सोहेल कथुरिया और ससुरालवालों के लिए रसोई रस्म के पहले दिन गरमा-गरम हलवा बनाकर खिलाया. सोशल मीडिया पर हंसिका की पहली रसोई की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में नई-नवेली दुल्हन हंसिका के हाथों पर अभी भी मेहंदी रची हुई है और लाल चूड़ा उनकी दमक को और बढ़ा रहा है. इस दौरान हंसिका ने स्काई ब्लू चिकनकारी सूट पहना हुआ है. हंसिका ने बीती 4 दिसंबर को बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया से राजस्थाने के 450 साल पुराने शाही किले में शादी रचाई है.

उम्रभर के लिए सोहेल की हुईं हंसिका

हंसिका मोटवानी अब सात जन्म के लिए पिया सोहेल कथुरिया की हो गई हैं. हंसिका ने बीती 4 दिसंबर को सोहेल संग सात फेरे ले उम्रभर के लिए उनका हाथ थाम लिया. हंसिका ने अपनी शादी में खूब इन्जॉय किया था. हंसिका की वेडिंग फेस्टिविटिज में दिख रहा था कि हंसिका इस शादी से कितनी खुश हैं. हंसिका ने अपने फैंस के लिए अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थी, जो उनके लिए यादगार बन चुकी हैं. हंसिका की शादी की इन तस्वीरों को देख फिल्म जगत के सितारें और उनके लाखों फैंस उन्हें शादी की जमकर बधाई दी थी.

हंसिका मोटवानी की पहली रसोई
हंसिका मोटवानी की पहली रसोई

शाही अंदाज में हुई शादी

जयपुर स्थित एक 450 साल पुराने किले में हंसिका ने सोहेल संग सात फेरे लिए. यहां, शादी में पहुंचे सभी मेहमानों को शाही अंदाज में ट्रीट किया गया. यहां तकरीबन तीन से चार दिन तक हंसिका-सोहेल की शादी का ही शोर रहा. अब हंसिका मोटवानी ने अपनी इस रॉयल शादी से तीन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में हंसिका पति सोहेल संग सात फेरे ले रही हैं और कपल के चेहरे पर नई जिंदगी की शुरुआत की हंसी साफ झलक रही है. दूसरी तस्वीर में सोहेल हंसिका की मांग भरते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में भी कपल की कई यादें जुड़ गई हैं. तीसरी और आखिरी तस्वीर में कपल मंडप से बाहर निकलता नजर आ रहा है. हंसिका-सोहेल की ये तीनों ही तस्वीर खुद में कई यादें समेटे हुई हैं.

फैंस और सेलेब्स दे रहे खूब बधाई

हंसिका ने अपनी शादी के अगले दिन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों पर अब उनके फैंस उन्हें जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दी थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस दीवा मंदिरा बेदी ने लिखा था, 'आप दोनों को ढेरों बधाई'. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने लिखा था, बधाई हो'. वहीं, हंसिका के फैंस उनके रेड हार्ट इमोजी और फूलों का गुलदस्ता कमेंट्स बॉक्स में भेज रहें थे.

ये भी पढे़ं : Wedding Pics हंसिका मोटवानी से नयनतारा तक इन साउथ सेलेब्स ने इस साल रचाई शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.