ETV Bharat / entertainment

गुरु रंधावा के 'मैन ऑफ द मून' का एक और म्यूजिक वीडियो 'Fake Love' रिलीज - बॉलीवुड ताजा खबर

गुरु रंधावा के 'मैन ऑफ द मून' का म्यूजिक वीडियो 'फेक लव' रिलीज हो गया है. 'फेक लव' एल्बम 'मैन ऑफ द मून' का दूसरा गाना है.

etv bharat
गुरु रंधावा
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 7:14 PM IST

मुंबई: सिंगर गुरु रंधावा के 'मैन ऑफ द मून' का म्यूजिक वीडियो 'फेक लव' रिलीज हो गया है. 'फेक लव' एल्बम 'मैन ऑफ द मून' का दूसरा गाना है. उन्होंने अपने 'फेक लव' सॉन्ग के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया गया कि कैसे उन्होंने न केवल ऑडियो बल्कि विजुअल के मामले में भी इसे अलग बनाने की कोशिश की है.

उन्होंने बताया कि चूंकि ऑडियो बहुत अलग है, इसलिए हमने संगीत वीडियो के दृश्यों के संदर्भ में कुछ अलग करने की कोशिश की है. उन्होंने आगे बताया कि हमने लॉकडाउन के दौरान बुल्गारिया में 'फेक लव' का वीडियो शूट किया और इससे हमारी टीम बहुत उत्साहित है. सिंगर ने कहा कि जिस तरह से दर्शक गाने को पसंद कर रहे हैं, हम बेहद खुश हैं.

उन्होंने बताया कि 'फेक लव' उनके एल्बम 'मैन ऑफ द मून' के 'साइन्स' के बाद का दूसरा गाना है, जिसमें 7 गाने हैं. रूपन बल द्वारा निर्देशित, संगीत वीडियो में उनके साथ संजय और अमर संधू हैं. रूपन ने कहा कि ट्रैक अपने संगीत और दृश्यों के साथ एक मनोरंजक कहानी का प्रतिबिंब है, जिसे अवश्य देखना चाहिए. उन्होंने कहा, 'फेक लव' के संगीत वीडियो में वास्तव में एक सम्मोहक कहानी है और ट्रैक अपने आप में उस स्टोरी को आगे ले जाता है. यह तेज और मनोरंजक सॉन्ग गुरु रंधावा के प्रशंसकों के लिए है.

वीडियो के विषय में बता दें कि भूषण कुमार द्वारा निर्मित, 'फेक लव' संजय द्वारा रचित है, जिसके बोल रॉयल मान और अमर संधू के हैं. यह टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है. (एजेंसी)


यह भी पढ़ें- शराब ब्रांड एड को अमित साध ने कहा ना तो मिली धमकी, एक्टर बोले- कोई डर नहीं

मुंबई: सिंगर गुरु रंधावा के 'मैन ऑफ द मून' का म्यूजिक वीडियो 'फेक लव' रिलीज हो गया है. 'फेक लव' एल्बम 'मैन ऑफ द मून' का दूसरा गाना है. उन्होंने अपने 'फेक लव' सॉन्ग के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया गया कि कैसे उन्होंने न केवल ऑडियो बल्कि विजुअल के मामले में भी इसे अलग बनाने की कोशिश की है.

उन्होंने बताया कि चूंकि ऑडियो बहुत अलग है, इसलिए हमने संगीत वीडियो के दृश्यों के संदर्भ में कुछ अलग करने की कोशिश की है. उन्होंने आगे बताया कि हमने लॉकडाउन के दौरान बुल्गारिया में 'फेक लव' का वीडियो शूट किया और इससे हमारी टीम बहुत उत्साहित है. सिंगर ने कहा कि जिस तरह से दर्शक गाने को पसंद कर रहे हैं, हम बेहद खुश हैं.

उन्होंने बताया कि 'फेक लव' उनके एल्बम 'मैन ऑफ द मून' के 'साइन्स' के बाद का दूसरा गाना है, जिसमें 7 गाने हैं. रूपन बल द्वारा निर्देशित, संगीत वीडियो में उनके साथ संजय और अमर संधू हैं. रूपन ने कहा कि ट्रैक अपने संगीत और दृश्यों के साथ एक मनोरंजक कहानी का प्रतिबिंब है, जिसे अवश्य देखना चाहिए. उन्होंने कहा, 'फेक लव' के संगीत वीडियो में वास्तव में एक सम्मोहक कहानी है और ट्रैक अपने आप में उस स्टोरी को आगे ले जाता है. यह तेज और मनोरंजक सॉन्ग गुरु रंधावा के प्रशंसकों के लिए है.

वीडियो के विषय में बता दें कि भूषण कुमार द्वारा निर्मित, 'फेक लव' संजय द्वारा रचित है, जिसके बोल रॉयल मान और अमर संधू के हैं. यह टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है. (एजेंसी)


यह भी पढ़ें- शराब ब्रांड एड को अमित साध ने कहा ना तो मिली धमकी, एक्टर बोले- कोई डर नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.