ETV Bharat / entertainment

गुंटूर कारम X रिेएक्शन : शिकागो में भी बज रहा महेश बाबू की फिल्म का डंका, दर्शकों को भाया साउथ स्टार का अंदाज - Guntur Kaaram Reaction

Guntur Kaaram X Reaction : महेश बाबू स्टारर फिल्म गुंटूर कारम आज 12 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर किया जा रहा है और वहीं शिकागो में भी फैंस जमकर फिल्म को इन्जॉय कर रहे हैं.

Guntur Kaaram X Reaction
गुंटूर कारम X रिेएक्शन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 11:03 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की साल 2024 की पहली फिल्म 'गुंटूर कारम' ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया है. फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही है. महेश बाबू के फैंस को एक्टर की एक्शन-कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुंटूर कारम का बेसब्री से इंतजार था. फिल्म मकर संक्रांति के मौके पर आज 12 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. गुंटूर कारम नॉर्थ इंडिया मार्केट में हिंदी में रिलीज हुई है और फिल्म को ओपनिंग डे पर ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, फिल्म की क्लिप शेयर कर फैंस अपना रीव्यू भी दे रहे हैं और फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, महेश बाबू के रोल और उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए भी तालियां पीट रहे हैं.

इधर, शिकागो के थिएटर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महेश बाबू के फैंस जमकर चिल करते दिख रहे हैं. वहीं. एक्स पर फिल्म की क्लिप के साथ कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. दर्शक फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दर्शकों को साउथ स्टार का एक्शन कॉमेडी अंदाज खूब भा रहा है. कईयों का कहना है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ धमाकेदार है और कईयों को पूरी फिल्म की सुपरहिट लग रही है.

  • This year starts with #BlockbusterGunturKaaram 🔥🔥

    I Heard some more positive response from movie but common factor is Mahesh Babu one man show word 🔥 his screen presence acting dance mainly his energy 🔥🔥

    Perfect clear sankranti movie 🔥pic.twitter.com/ayUMhmauA2

    — Sujan ✨🍁 (@allu_sujan) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोशल मीडिया पर गुंटूर कारम का शानदार और जोरदार शोर है. बता दें, महेश बाबू और श्रीलीला स्टारर फिल्म गुंटूर कारम को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म में महेश बाबू का रोल वेकंट रमन्ना रेड्डी का है, जो वंसुधरा के बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं. बाहुबली में राजमाता शिवगामी का रोल कर चुकीं साउथ एक्ट्रेस रम्या कृष्णन फिल्म में वसुंधरा के रोल में हैं. श्रीलीला अमूत्या के रोल में हैं, जो पनी की बेटी है. पनी का रोल एक्टर मुरली शर्मा कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : स्टार हसबैंड महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' के लिए एक्साइटेड हुईं नम्रता शिरोडकर, फोटो शेयर कर बोलीं, 'Let's rock it MB',

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की साल 2024 की पहली फिल्म 'गुंटूर कारम' ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया है. फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही है. महेश बाबू के फैंस को एक्टर की एक्शन-कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुंटूर कारम का बेसब्री से इंतजार था. फिल्म मकर संक्रांति के मौके पर आज 12 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. गुंटूर कारम नॉर्थ इंडिया मार्केट में हिंदी में रिलीज हुई है और फिल्म को ओपनिंग डे पर ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, फिल्म की क्लिप शेयर कर फैंस अपना रीव्यू भी दे रहे हैं और फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, महेश बाबू के रोल और उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए भी तालियां पीट रहे हैं.

इधर, शिकागो के थिएटर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महेश बाबू के फैंस जमकर चिल करते दिख रहे हैं. वहीं. एक्स पर फिल्म की क्लिप के साथ कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. दर्शक फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दर्शकों को साउथ स्टार का एक्शन कॉमेडी अंदाज खूब भा रहा है. कईयों का कहना है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ धमाकेदार है और कईयों को पूरी फिल्म की सुपरहिट लग रही है.

  • This year starts with #BlockbusterGunturKaaram 🔥🔥

    I Heard some more positive response from movie but common factor is Mahesh Babu one man show word 🔥 his screen presence acting dance mainly his energy 🔥🔥

    Perfect clear sankranti movie 🔥pic.twitter.com/ayUMhmauA2

    — Sujan ✨🍁 (@allu_sujan) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोशल मीडिया पर गुंटूर कारम का शानदार और जोरदार शोर है. बता दें, महेश बाबू और श्रीलीला स्टारर फिल्म गुंटूर कारम को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म में महेश बाबू का रोल वेकंट रमन्ना रेड्डी का है, जो वंसुधरा के बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं. बाहुबली में राजमाता शिवगामी का रोल कर चुकीं साउथ एक्ट्रेस रम्या कृष्णन फिल्म में वसुंधरा के रोल में हैं. श्रीलीला अमूत्या के रोल में हैं, जो पनी की बेटी है. पनी का रोल एक्टर मुरली शर्मा कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : स्टार हसबैंड महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' के लिए एक्साइटेड हुईं नम्रता शिरोडकर, फोटो शेयर कर बोलीं, 'Let's rock it MB',
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.