हैदराबाद : बॉक्स ऑफिस पर बीती 11 अगस्त को बॉलीवुड से 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' रिलीज हुई थी और अब एक हफ्ते बाद 18 अगस्त को अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'घूमर' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला है. घूमर का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. फिल्म घूमर का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी कम है. फिल्म ने भले ही दर्शकों पर अपनी कहानी से जादू चलाया हो, लेकिन फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन बताता है कि फिल्म घूमर बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही दम तोड़ देगी. बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' की आंधी में 'घूमर' का अता-पता नही हैं.
घूमर डे 1 कलेक्शन
आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म घूमर एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें अभिषेक बच्चन एक गेंदबाज कोच की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, फिल्म सैयामी को लीड रोल में देखा जा रहा है. इधर, फिल्म की स्क्रीनिंग पर दिग्गज क्रिकेटर्स पहुंचे थे, जिन्होंने फिल्म को इमोशनल और इंस्पिरेशनल बताया था. अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन हाल बुरा नजर आया.
शुरुआती आंकडों के मुताबिक, घूमर ने 0.85 करोड़ से खाता खोला है. इससे साफ पता चलता है कि गदर 2 और ओएमजी 2 के आगे घूमर बॉक्स ऑफिस गुमनाम फिल्म बनकर रह गई है. इधर, घूमर की रिलीज वाले दिन सनी की गदर 2 ने 19.5 करोड़ का कलेक्शन कर 300 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है और वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी का कुल कलेक्शन 90 करोड़ के पार जा चुका है.