ETV Bharat / entertainment

MM Keeravani Wins Best Music Core Award: गोल्डन ग्लोब के बाद भी 'नाटू-नाटू' का जलवा कायम, झोली में आया एक और अवॉर्ड - नाटू नाटू को बेस्ट म्यूजिक कोर अवॉर्ड

गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 के बाद फिल्म 'RRR' के संगीत निर्देशक एमएम केरावनी को लॉस एंजिल्स फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन (LAFCA) की ओर से बेस्ट म्यूजिक कोर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. फिल्म 'RRR' की टीम ने इस पल को अपने फैंस के साथ साझा किया है.

Music director MM Keeravani with the Best Music Core Award (Photo- ANI Twitter)
बेस्ट म्यूजिक कोर अवॉर्ड के साथ संगीत निर्देशक एमएम केरावनी (फोटो- ANI ट्विटर)
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 7:56 AM IST

हैदराबाद: फिल्म 'RRR' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में फिल्म के संगीत निर्देशक एमएम केरावनी को 'RRR' के 'नाटू-नाटू' गाने के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दिया गया था. इस सम्मान के बाद केरावनी को एक और प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है. अमेरिका में एमएम केरावनी को 'नाटू-नाटू' गाने के लिए लॉस एंजिल्स फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन (LAFCA) की ओर से बेस्ट म्यूजिक कोर अवॉर्ड प्रदान किया गया है. फिल्म 'RRR' की टीम ने इस सुनहरे पल को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए साझा किया.

फिल्म 'RRR' की टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट से एक तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'हमारे संगीत निर्देशक एमएम केरावनी को एंजिल्स फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन (LAFCA) की ओर से फिल्म 'RRR' के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत/स्कोर का पुरस्कार जीतने पर बधाई.' इस पुरस्कार के बाद संगीत निर्देशक केरावनी काफी खुश नजर आए. उन्होंने फिल्म 'RRR' के डायरेक्टर एसएस राजामौली को उन पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया. वहीं, फिल्म 'RRR' को एक और अवार्ड मिलने के बाद लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं.

यूजर्स के रिएक्शन्स

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ' वाह, एक और बड़ा पुरस्कार. अब सबसे बड़े अकादमी पुरस्कार की प्रतीक्षा है. आशा है कि 'RRR' टीम इसे भी घर लाएगी. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ऑस्कर ऑन द वे'. वहीं, अन्य यूजर्स फिल्म की कामयाबी के लिए कंपोजर समेत पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं.

दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों की काल्पनिक कहानी

बता दें कि फिल्म 'RRR' दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. फिल्म 'RRR' में राम चरण और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इनके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन ने भी अभिनय किया था. इस फिल्म ने ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अच्छा बिजनेस किया है. जानकारी के मुताबिक, दुनिया भर में फिल्म 'RRR' ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.

यह भी पढ़ें: फिल्म RRR के 'नाटू नाटू' गाने को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड

हैदराबाद: फिल्म 'RRR' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में फिल्म के संगीत निर्देशक एमएम केरावनी को 'RRR' के 'नाटू-नाटू' गाने के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दिया गया था. इस सम्मान के बाद केरावनी को एक और प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है. अमेरिका में एमएम केरावनी को 'नाटू-नाटू' गाने के लिए लॉस एंजिल्स फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन (LAFCA) की ओर से बेस्ट म्यूजिक कोर अवॉर्ड प्रदान किया गया है. फिल्म 'RRR' की टीम ने इस सुनहरे पल को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए साझा किया.

फिल्म 'RRR' की टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट से एक तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'हमारे संगीत निर्देशक एमएम केरावनी को एंजिल्स फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन (LAFCA) की ओर से फिल्म 'RRR' के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत/स्कोर का पुरस्कार जीतने पर बधाई.' इस पुरस्कार के बाद संगीत निर्देशक केरावनी काफी खुश नजर आए. उन्होंने फिल्म 'RRR' के डायरेक्टर एसएस राजामौली को उन पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया. वहीं, फिल्म 'RRR' को एक और अवार्ड मिलने के बाद लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं.

यूजर्स के रिएक्शन्स

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ' वाह, एक और बड़ा पुरस्कार. अब सबसे बड़े अकादमी पुरस्कार की प्रतीक्षा है. आशा है कि 'RRR' टीम इसे भी घर लाएगी. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ऑस्कर ऑन द वे'. वहीं, अन्य यूजर्स फिल्म की कामयाबी के लिए कंपोजर समेत पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं.

दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों की काल्पनिक कहानी

बता दें कि फिल्म 'RRR' दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. फिल्म 'RRR' में राम चरण और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इनके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन ने भी अभिनय किया था. इस फिल्म ने ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अच्छा बिजनेस किया है. जानकारी के मुताबिक, दुनिया भर में फिल्म 'RRR' ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.

यह भी पढ़ें: फिल्म RRR के 'नाटू नाटू' गाने को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड

Last Updated : Jan 16, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.