ETV Bharat / entertainment

करण को लेने एयरपोर्ट पहुंचीं GF तेजस्वी, फैंस बोले- बेस्ट कपल - करण कुंद्रा न्यूज

बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को रिसीव करने आईं तेजस्वी प्रकाश को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. मिलकर खुश दिख रहे जोड़े ने एक साथ पोज भी दिए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

तेजस्वी करण मुंबई एयरपोर्ट वीडियो ,Tejasswi Prakash comes to pick up Karan Kundrra
तेजस्वी करण मुंबई एयरपोर्ट वीडियो ,Tejasswi Prakash comes to pick up Karan Kundrra
author img

By

Published : May 23, 2022, 1:11 PM IST

Updated : May 23, 2022, 2:41 PM IST

हैदराबाद: बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश गर्लफ्रेंड की ड्यूटी निभाने में व्यस्त हैं, उन्होंने इसका उदाहरण पेश किया जहां वह अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को लेने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. एक तरफ तेजस्वी ने करण के दिन को शानदार बनाकर अपनी गर्लफ्रेंड की ड्यूटी को बेहतर तरीके से निभाया, सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक बने 'तेजरन' के नाम से फेमस लवबर्ड्स के प्रशंसकों की लिस्ट लंबी है. एयरपोर्ट पर तेजस्वी और करण के मिलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो आपको दीवाना बना देगा.

बता दें कि तेजस्वी, करण को लेने आईं थीं, क्योंकि वह दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुंबई में उतरे थे. 'नागिन-6' स्टार को एक ब्लैक टॉप में देखा गया था, जिसे उन्होंने फ्लेयर्ड जींस के साथ पेयर किया था. इस बीच, करण को उनके सिग्नेचर सॉलिड कलर को-ऑर्ड्स में देखा गया, जिसे उन्होंने एक सफेद टीशर्ट के साथ पहना था. एयरपोर्ट पर करण को देखकर तेजस्वी खुश नजर आईं. उन्होंने करण को गले लगाकर उनका वेलकम किया.

यह भी पढ़ें- 'भूल भुलैया 2' ने महज तीन दिन में बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड


बता दें कि गले लगने के साथ ही तेजस्वी ने करण की गालों पर किस किया. लवबर्ड्स ने एयरपोर्ट पर फैंस के लिए पोज भी दिए. करण, मयंक चावला के लिए रैंप वॉक करने दिल्ली गए थे. फैशन गाला में करण पंजाब के गायक-अभिनेता जस्सी गिल के साथ शो स्टॉपर थे. गौरतलब है कि करण और तेजस्वी को बिग बॉस-15 में अपने कार्यकाल के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शो से बाहर आने के बाद से दोनों साथ हैं, दोनों हर दिन साथ देखे जाते हैं.

हैदराबाद: बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश गर्लफ्रेंड की ड्यूटी निभाने में व्यस्त हैं, उन्होंने इसका उदाहरण पेश किया जहां वह अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को लेने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. एक तरफ तेजस्वी ने करण के दिन को शानदार बनाकर अपनी गर्लफ्रेंड की ड्यूटी को बेहतर तरीके से निभाया, सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक बने 'तेजरन' के नाम से फेमस लवबर्ड्स के प्रशंसकों की लिस्ट लंबी है. एयरपोर्ट पर तेजस्वी और करण के मिलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो आपको दीवाना बना देगा.

बता दें कि तेजस्वी, करण को लेने आईं थीं, क्योंकि वह दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुंबई में उतरे थे. 'नागिन-6' स्टार को एक ब्लैक टॉप में देखा गया था, जिसे उन्होंने फ्लेयर्ड जींस के साथ पेयर किया था. इस बीच, करण को उनके सिग्नेचर सॉलिड कलर को-ऑर्ड्स में देखा गया, जिसे उन्होंने एक सफेद टीशर्ट के साथ पहना था. एयरपोर्ट पर करण को देखकर तेजस्वी खुश नजर आईं. उन्होंने करण को गले लगाकर उनका वेलकम किया.

यह भी पढ़ें- 'भूल भुलैया 2' ने महज तीन दिन में बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड


बता दें कि गले लगने के साथ ही तेजस्वी ने करण की गालों पर किस किया. लवबर्ड्स ने एयरपोर्ट पर फैंस के लिए पोज भी दिए. करण, मयंक चावला के लिए रैंप वॉक करने दिल्ली गए थे. फैशन गाला में करण पंजाब के गायक-अभिनेता जस्सी गिल के साथ शो स्टॉपर थे. गौरतलब है कि करण और तेजस्वी को बिग बॉस-15 में अपने कार्यकाल के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शो से बाहर आने के बाद से दोनों साथ हैं, दोनों हर दिन साथ देखे जाते हैं.

Last Updated : May 23, 2022, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.