मुंबई: सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' 2023 में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. अनिल शर्मा की फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेली, उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. यह 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 20वें दिन फिल्म ने भारत में कुल 474.5 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि 'गदर 2' की कमाई की रफ्तार अब धीमी होती जा रही है. इसके बावजूद, इसकी नजर 500 करोड़ रुपये के आंकड़े पर टिकी हुई है.
सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' भारत में महज 17 दिनों में 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रही. फिल्म अब 500 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच रही है. 30 अगस्त यानी रक्षा बंधन के मौके पर 'गदर 2' ने भारत में 8.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. 20दिन की कमाई के बाद गदर-2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब लगभग 475.5 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच, 'गदर 2' को 30 अगस्त को कुल मिलाकर 33.88 फीसदी की ऑक्यूपेंसी मिली.
गदर-2 ने 11 अगस्त को 40 करोड़ की ओपनिंग के साथ पहले वीकेंड में 284 करोड़ का कलेक्शन की. इसी के साथ गदर 2, पठान के बाद साल की सबसे बड़ी भारतीय कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी. फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में 134 करोड़ और जोड़ लिए. अब, फिल्म कुछ ही दिनों में 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लेगी. उम्मीद है कि यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए 'पठान' को भी पछाड़ देगी.