हैदराबाद : 22 साल बाद तारा सिंह बनकर पर्दे पर उतरे सनी देलोन को लेकर कौन उम्मीद कर रहा था कि वह अपनी धाकड़ फिल्म गदर 2 से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की 1000 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी सिनेमा में इतिहास रचने वाली फिल्म पठान को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा देंगे. जी हां, बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की फैमिली-एक्शन ड्रामा फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाकर इस रिकॉर्ड में पठान के साथ-साछ साउथ सिनेमा से वर्ल्डवाइड सुपरहिट फिल्म बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है.
साल 2023 में ही पठान के नाम घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 500 करोड़ रुपये का करोबार करने का रिकॉर्ड था जो महज 8 महीने में ही टूट गया. अब इंडियन सिनेमा में गदर 2 सबसे तेज (24 दिनों) 500 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है.
कमाए सबसे तेज 500 करोड़
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 ने 24वें दिन अपने चौथे संडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जिससे फिल्म का घरेलू कलेक्शन 501.87 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, गदर 2 इंडियन सिनेमा में सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. पठान ने 28 दिन और बाहुबली ने 34 दिनों में घरेलू सिनेमा पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. ऐसे में गदर 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 500 करोड़ कमाकर दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रही है.
गदर 2 वर्ल्डवाइड कमाई
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने इन 24 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. गदर 2 इंडियन सिनेमा की 10वीं सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म भी बन गई है.