ETV Bharat / entertainment

Milan Fernandez Dies : फेमस डायरेक्टर मिलन फर्नांडीज को शूटिंग के दौरान आया हार्ट अटैक, निधन - फेमस डायरेक्टर मिलन फर्नांडीज

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की कई फिल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम करने वाले मिलन फर्नांडीज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 4:50 PM IST

चेन्नई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है. रविवार को तमिल सिनेमा के फेमस आर्ट डायरेक्टर मिलन फर्नांडीज ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले मिलन का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. मिलन ने 54 साल की उम्र में आखरी सांस ली. वह अजरबैजान में शूटिंग में व्यस्त थे इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनका निधन हो गया.

बता दें कि अजित कुमार स्टारर 'विदा मुयार्ची' की शूटिंग अजरबैजान में चल रही है, जिसका निर्देशन मैगिज थिरुमेनी ने किया है. मिलन भी इसी शूटिंग में लगे हुए थे और सेट से निकलते वक्त मिलन को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई. मिलन के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है और तमाम फिल्मी हस्तियां उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रही हैं. मिलन फर्नांडीज का जन्म चेन्नई में हुआ था और उन्होंने 1999 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था. शुरुआत में मिलन ने प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर साबू सिरिल के साथ भी काम कर चुके हैं.

मिलन ने अजीत कुमार की सिटीजन (2001), थलपति विजय की थमिजान (2002), अजित की रेड (2002), विलेन (2002) और चियान विक्रम की अन्नियन (2005) में को आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके. इसके बाद आर्ट डायरेक्टर की तौर पर उनकी पहली फिल्म 'कलाबा कधलान' थी, ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. इसके बाद मिलन फर्नांडीज 'ओराम पो' में काम किए, जो कि 2007 में रिलीज हुई थी.

मिलन ने अपनी जिंदगी में 30 से ज्यादा फिल्मों में शानदार काम किया. उन्होंने अजित स्टारर कई फिल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किए. गौरतलब है कि वह अजित के पसंदीदा आर्ट डायरेक्टर थे. इसके अलावा, वह कई विज्ञापनों के लिए भी आर्ट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने शक्ति मसाला, आची मसाला, आरएमकेवी सिल्क्स, सरवाना स्टोर्स और पोथिस जैसी कंपनियों के विज्ञापनों में काम किया है. मिलन की सबसे फेमस काम में से एक साल 2007 में रिलीज हुई अजीत कुमार की फिल्म 'बिल्ला' है.

यह भी पढ़ें: P. V. Gangadharan Passes Away: मलयालम फिल्म मेकर पी.वी. गंगाधरन का निधन, केरल सीएम ने जताया शोक

चेन्नई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है. रविवार को तमिल सिनेमा के फेमस आर्ट डायरेक्टर मिलन फर्नांडीज ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले मिलन का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. मिलन ने 54 साल की उम्र में आखरी सांस ली. वह अजरबैजान में शूटिंग में व्यस्त थे इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनका निधन हो गया.

बता दें कि अजित कुमार स्टारर 'विदा मुयार्ची' की शूटिंग अजरबैजान में चल रही है, जिसका निर्देशन मैगिज थिरुमेनी ने किया है. मिलन भी इसी शूटिंग में लगे हुए थे और सेट से निकलते वक्त मिलन को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई. मिलन के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है और तमाम फिल्मी हस्तियां उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रही हैं. मिलन फर्नांडीज का जन्म चेन्नई में हुआ था और उन्होंने 1999 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था. शुरुआत में मिलन ने प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर साबू सिरिल के साथ भी काम कर चुके हैं.

मिलन ने अजीत कुमार की सिटीजन (2001), थलपति विजय की थमिजान (2002), अजित की रेड (2002), विलेन (2002) और चियान विक्रम की अन्नियन (2005) में को आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके. इसके बाद आर्ट डायरेक्टर की तौर पर उनकी पहली फिल्म 'कलाबा कधलान' थी, ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. इसके बाद मिलन फर्नांडीज 'ओराम पो' में काम किए, जो कि 2007 में रिलीज हुई थी.

मिलन ने अपनी जिंदगी में 30 से ज्यादा फिल्मों में शानदार काम किया. उन्होंने अजित स्टारर कई फिल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किए. गौरतलब है कि वह अजित के पसंदीदा आर्ट डायरेक्टर थे. इसके अलावा, वह कई विज्ञापनों के लिए भी आर्ट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने शक्ति मसाला, आची मसाला, आरएमकेवी सिल्क्स, सरवाना स्टोर्स और पोथिस जैसी कंपनियों के विज्ञापनों में काम किया है. मिलन की सबसे फेमस काम में से एक साल 2007 में रिलीज हुई अजीत कुमार की फिल्म 'बिल्ला' है.

यह भी पढ़ें: P. V. Gangadharan Passes Away: मलयालम फिल्म मेकर पी.वी. गंगाधरन का निधन, केरल सीएम ने जताया शोक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.