बेंगलुरु: कन्नड़ सिनेमा के दिवंगत अभिनेता अंबरीश और अभिनेत्री व सांसद सुमलता के बेटे अभिषेक अंबरीश की शादी का जश्न सोमवार को बेंगलुरु में हुआ. अभिषेक अंबरीश की लव मैरिज हुई. उन्होंने फैशन डिजाइनर अवीवा बिद्दप्पा के साथ शादी रचाई है.
सोमवार सुबह बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड्स में ग्रैंड मैरिज सेरेमनी हुई. अभिनेता ने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंधे. कॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत, कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप, अभिनेता यश, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और तेलुगु अभिनेता मोहन बाबू सहित कई हस्तियां अभिषेक अंबरीश की शादी के गवाह बनें. उन्होंने अभिषेक और अवीवा को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी.
7 जून को बेंगलुरु के त्रिपुरावासिनी पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन होगा. सांसद सुमलता इस कार्यक्रम के लिए पहले ही दस हजार लोगों को आमंत्रित कर चुकी हैं. इसके बाद, 16 जून को मांड्या जिले के मद्दुर के गेज्जलगेरे गांव में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया जाएगा. रिबेल स्टार अंबरीश की इच्छा थी कि अभिषेक की शादी की डिनर पार्टी उनके गृहनगर मद्दुर में हो. इस हिसाब से अंबरीश का सपना उनकी पत्नी सुमलता और बेटे अभिषेक पूरा कर रहे हैं.
अभिषेक और अवीवा ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी. अभिषेक फिलहाल कन्नड़ डायरेक्टर सूरी की फिल्म 'बैड मैनर्स' में काम कर रहे हैं. अभिषेक के लिए रचिता राम और प्रियंका मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले अभिषेक ने फिल्म 'अमर' से हीरो के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.