ETV Bharat / entertainment

Abishek Ambareesh Wedding: अंबरीश-सुमलता के बेटे की शादी में शामिल हुए पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रजनीकांत समेत अन्य स्टार - अंबरीश सुमलता का बेटा

कन्नड़ सिनेमा के दिवंगत अभिनेता अंबरीश और अभिनेत्री सुमलता के बेटे अभिषेक की शादी में अभिनेता रजनीकांत, यश, तेलुगु अभिनेता मोहन बाबू और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 7:52 PM IST

बेंगलुरु: कन्नड़ सिनेमा के दिवंगत अभिनेता अंबरीश और अभिनेत्री व सांसद सुमलता के बेटे अभिषेक अंबरीश की शादी का जश्न सोमवार को बेंगलुरु में हुआ. अभिषेक अंबरीश की लव मैरिज हुई. उन्होंने फैशन डिजाइनर अवीवा बिद्दप्पा के साथ शादी रचाई है.

Abishek Ambareesh Wedding
अंबरीश-सुमलता के बेटे की शादी में शामिल हुए रजनीकांत और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

सोमवार सुबह बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड्स में ग्रैंड मैरिज सेरेमनी हुई. अभिनेता ने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंधे. कॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत, कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप, अभिनेता यश, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और तेलुगु अभिनेता मोहन बाबू सहित कई हस्तियां अभिषेक अंबरीश की शादी के गवाह बनें. उन्होंने अभिषेक और अवीवा को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी.

Abishek Ambareesh Wedding
बहू और बेटे के साथ खड़ी अभिनेत्री व सांसद सुमलता

7 जून को बेंगलुरु के त्रिपुरावासिनी पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन होगा. सांसद सुमलता इस कार्यक्रम के लिए पहले ही दस हजार लोगों को आमंत्रित कर चुकी हैं. इसके बाद, 16 जून को मांड्या जिले के मद्दुर के गेज्जलगेरे गांव में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया जाएगा. रिबेल स्टार अंबरीश की इच्छा थी कि अभिषेक की शादी की डिनर पार्टी उनके गृहनगर मद्दुर में हो. इस हिसाब से अंबरीश का सपना उनकी पत्नी सुमलता और बेटे अभिषेक पूरा कर रहे हैं.

Abishek Ambareesh Wedding
अभिषेक और अवीवा

अभिषेक और अवीवा ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी. अभिषेक फिलहाल कन्नड़ डायरेक्टर सूरी की फिल्म 'बैड मैनर्स' में काम कर रहे हैं. अभिषेक के लिए रचिता राम और प्रियंका मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले अभिषेक ने फिल्म 'अमर' से हीरो के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें:

Rajinikanth: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्रीलंका ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को किया इनवाइट

बेंगलुरु: कन्नड़ सिनेमा के दिवंगत अभिनेता अंबरीश और अभिनेत्री व सांसद सुमलता के बेटे अभिषेक अंबरीश की शादी का जश्न सोमवार को बेंगलुरु में हुआ. अभिषेक अंबरीश की लव मैरिज हुई. उन्होंने फैशन डिजाइनर अवीवा बिद्दप्पा के साथ शादी रचाई है.

Abishek Ambareesh Wedding
अंबरीश-सुमलता के बेटे की शादी में शामिल हुए रजनीकांत और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

सोमवार सुबह बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड्स में ग्रैंड मैरिज सेरेमनी हुई. अभिनेता ने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंधे. कॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत, कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप, अभिनेता यश, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और तेलुगु अभिनेता मोहन बाबू सहित कई हस्तियां अभिषेक अंबरीश की शादी के गवाह बनें. उन्होंने अभिषेक और अवीवा को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी.

Abishek Ambareesh Wedding
बहू और बेटे के साथ खड़ी अभिनेत्री व सांसद सुमलता

7 जून को बेंगलुरु के त्रिपुरावासिनी पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन होगा. सांसद सुमलता इस कार्यक्रम के लिए पहले ही दस हजार लोगों को आमंत्रित कर चुकी हैं. इसके बाद, 16 जून को मांड्या जिले के मद्दुर के गेज्जलगेरे गांव में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया जाएगा. रिबेल स्टार अंबरीश की इच्छा थी कि अभिषेक की शादी की डिनर पार्टी उनके गृहनगर मद्दुर में हो. इस हिसाब से अंबरीश का सपना उनकी पत्नी सुमलता और बेटे अभिषेक पूरा कर रहे हैं.

Abishek Ambareesh Wedding
अभिषेक और अवीवा

अभिषेक और अवीवा ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी. अभिषेक फिलहाल कन्नड़ डायरेक्टर सूरी की फिल्म 'बैड मैनर्स' में काम कर रहे हैं. अभिषेक के लिए रचिता राम और प्रियंका मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले अभिषेक ने फिल्म 'अमर' से हीरो के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें:

Rajinikanth: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्रीलंका ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को किया इनवाइट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.