ETV Bharat / entertainment

Dharmendra-Esha : पिता धर्मेंद्र के माफी वाले पोस्ट पर पिघला बेटी ईशा का दिल, बोलीं- लव यू पापा, आप बेस्ट हैं - Esha Doel

Dharmendra : दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने लेटेस्ट इमोशनल पोस्ट से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस पोस्ट में एक्टर ने अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और दोनों बेटियों से माफी मांगी है. धर्मेंद्र ने यह पोस्ट हाल ही में पोते की शादी अटेंड करने के बाद लिखा है. वहीं, पिता के पोस्ट पर अब एक्टर की बड़ी बेटी का रिएक्शन आया है.

Dharmendra
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Jun 29, 2023, 1:05 PM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में वह अपने बड़े बेटे सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी में शरीक हुए थे. पोते की शादी में धर्मेंद्र ने जमकर इन्जॉय किया था और उनके पोते की बारात में डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. इसके अलावा धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही पोस्ट फैंस संग साझा करते हैं. इस कड़ी में एक बार फिर धर्मेंद्र ने एक और पर्सनल पोस्ट से फैंस की आंखें नम कर दी है. इस बार धर्मेंद्र ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. धर्मेंद्र ने अपने इस पोस्ट में दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और दोनों बेटियों ईशा और अहाना देओल से माफी मांगी है.

धर्मेंद्र का इमोशनल पोस्ट

धर्मेंद्र ने बड़ी बेटी ईशा देओल संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे...तख्तानी और वोहरा को मैं प्यार करता हूं और दिल से आप सभी का सम्मान करता हूं...उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से बात कर सकता था... लेकिन नहीं कर सका...मुझे माफ करना'.

पिता के पोस्ट के बाद ईशा का पोस्ट

वहीं, धर्मेंद्र के पोस्ट के 10 घंटे बाद ईशा ने अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'लव यू पापा. आप बेस्ट हैं, मैं आपसे बिना शर्त प्यार करती हूं और आप यह जानते हैं, खुश रहें और हमेशा खुश व स्वस्थ रहें, आपको ढेर सारा प्यार'.

धर्मेंद्र ने क्यों मांगी माफी?

क्या अपने बीवी-बच्चे और दामाद से धर्मेंद्र ने माफी इसलिए मांगी है कि वह उन्हें अपने पोते की शादी में मजबूरन बुला नहीं सके? क्या वाकई में वह अपने काम के चलते उनसे बात नहीं कर पा रहे हैं? बता दें, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर उनके दोनों बच्चे (सनी और बॉबी देओल) की हेमा मालिनी से बनती नहीं है और करण की शादी में भी हेमा मालिनी का परिवार नदारद रहा था, लेकिन इन सबके के बीच धर्मेंद्र अपने दोनों परिवारों के बीच बैलेंस बनाकर चल रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Karan-Drisha New Wedding Pics : देओल फैमिली की परफेक्ट फोटो, लंबे अरसे बाद पहली पत्नी संग दिखे धर्मेंद्र

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में वह अपने बड़े बेटे सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी में शरीक हुए थे. पोते की शादी में धर्मेंद्र ने जमकर इन्जॉय किया था और उनके पोते की बारात में डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. इसके अलावा धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही पोस्ट फैंस संग साझा करते हैं. इस कड़ी में एक बार फिर धर्मेंद्र ने एक और पर्सनल पोस्ट से फैंस की आंखें नम कर दी है. इस बार धर्मेंद्र ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. धर्मेंद्र ने अपने इस पोस्ट में दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और दोनों बेटियों ईशा और अहाना देओल से माफी मांगी है.

धर्मेंद्र का इमोशनल पोस्ट

धर्मेंद्र ने बड़ी बेटी ईशा देओल संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे...तख्तानी और वोहरा को मैं प्यार करता हूं और दिल से आप सभी का सम्मान करता हूं...उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से बात कर सकता था... लेकिन नहीं कर सका...मुझे माफ करना'.

पिता के पोस्ट के बाद ईशा का पोस्ट

वहीं, धर्मेंद्र के पोस्ट के 10 घंटे बाद ईशा ने अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'लव यू पापा. आप बेस्ट हैं, मैं आपसे बिना शर्त प्यार करती हूं और आप यह जानते हैं, खुश रहें और हमेशा खुश व स्वस्थ रहें, आपको ढेर सारा प्यार'.

धर्मेंद्र ने क्यों मांगी माफी?

क्या अपने बीवी-बच्चे और दामाद से धर्मेंद्र ने माफी इसलिए मांगी है कि वह उन्हें अपने पोते की शादी में मजबूरन बुला नहीं सके? क्या वाकई में वह अपने काम के चलते उनसे बात नहीं कर पा रहे हैं? बता दें, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर उनके दोनों बच्चे (सनी और बॉबी देओल) की हेमा मालिनी से बनती नहीं है और करण की शादी में भी हेमा मालिनी का परिवार नदारद रहा था, लेकिन इन सबके के बीच धर्मेंद्र अपने दोनों परिवारों के बीच बैलेंस बनाकर चल रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Karan-Drisha New Wedding Pics : देओल फैमिली की परफेक्ट फोटो, लंबे अरसे बाद पहली पत्नी संग दिखे धर्मेंद्र
Last Updated : Jun 29, 2023, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.