ETV Bharat / entertainment

69th National Award: 'सरदार उधम' के डायरेक्टर शूजीत सरकार ने कहा, 'विक्की कौशल थे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के हकदार'

इस बार हुए 69th नेशनल अवॉर्ड में फिल्ममेकर शूजीत सरकार और एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' ने 5 कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्युसर शूजीत सरकार चाहते थे कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी लीड रोल निभाने वाले विक्की कौशल को मिले.

Shoojit Sirkar
शूजीत सरकार ने विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड का हकदार कहा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 7:52 PM IST

मुंबई: हाल ही में 69th नेशनल अवॉर्ड्स के अनाउंसमेंट हो चुके हैं, जिसमें अगल-अलग कैटेगरी, भाषा में बेस्ट परफॉर्मेंस के अवॉर्ड्स बांटे जा चुके हैं. कुछ लोग नेशनल अवॉर्ड्स से काफी खुश हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें डिसीजन में बदलाव करना चाहते हैं. वैसे तो फिल्म सरदार उधम सिंह को एक नहीं बल्कि पांच नेशनल अवॉर्ड मिले हैं लेकिन फिर भी इसके मेकर्स को लगता है कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर विकी कौशल को मिलना था.

शूजीत सरकार ने कही दिल की बात
विकी कौशल के लीड रोल वाली फिल्म 'सरदार उधम' के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर शूजीत सरकार चाहते थे कि विक्की कौशल को फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'विक्की कौशल 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने के हकदार थे'. बता दें कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.

सरदार उधम ने जीते 5 नेशनल अवॉर्ड
नई दिल्ली में 24 अगस्त को 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर शूजीत सरकार की फिल्म 'सरदार उधम' ने एक नहीं, बल्कि पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. फिल्म को मिले इन अवॉर्ड्स से फिल्ममेकर काफी खुश हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर उनका मानना है कि विक्की कौशल इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के हकदार थे.

उन्होंने कहा, 'विक्की बिना किसी शक के बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड के हकदार थे, जिस तरह से उन्होंने सरदार उधम का किरदार निभाया वह सराहनीय है. हमने जलियांवाला बाग सीक्वेंस से फिल्म की शुरुआत की थी, पहला शॉट उधम द्वारा शवों को उठाने था, विक्की कई रातों तक सो नहीं सका'.

इन 5 कैटेगरी में फिल्म ने जीते अवॉर्ड
2021 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'सरदार उधम' ने हाल ही में आयोजित नेशनल अवॉर्ड्स में 5 कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए. बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट ऑडियोग्राफी की कैटेगरी में फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड साउथ स्टार अल्लू अर्जुन और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कृति सेनन ने फिल्म 'मिमी' के लिए जीता.

यह भी पढे़ें:

मुंबई: हाल ही में 69th नेशनल अवॉर्ड्स के अनाउंसमेंट हो चुके हैं, जिसमें अगल-अलग कैटेगरी, भाषा में बेस्ट परफॉर्मेंस के अवॉर्ड्स बांटे जा चुके हैं. कुछ लोग नेशनल अवॉर्ड्स से काफी खुश हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें डिसीजन में बदलाव करना चाहते हैं. वैसे तो फिल्म सरदार उधम सिंह को एक नहीं बल्कि पांच नेशनल अवॉर्ड मिले हैं लेकिन फिर भी इसके मेकर्स को लगता है कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर विकी कौशल को मिलना था.

शूजीत सरकार ने कही दिल की बात
विकी कौशल के लीड रोल वाली फिल्म 'सरदार उधम' के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर शूजीत सरकार चाहते थे कि विक्की कौशल को फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'विक्की कौशल 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने के हकदार थे'. बता दें कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.

सरदार उधम ने जीते 5 नेशनल अवॉर्ड
नई दिल्ली में 24 अगस्त को 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर शूजीत सरकार की फिल्म 'सरदार उधम' ने एक नहीं, बल्कि पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. फिल्म को मिले इन अवॉर्ड्स से फिल्ममेकर काफी खुश हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर उनका मानना है कि विक्की कौशल इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के हकदार थे.

उन्होंने कहा, 'विक्की बिना किसी शक के बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड के हकदार थे, जिस तरह से उन्होंने सरदार उधम का किरदार निभाया वह सराहनीय है. हमने जलियांवाला बाग सीक्वेंस से फिल्म की शुरुआत की थी, पहला शॉट उधम द्वारा शवों को उठाने था, विक्की कई रातों तक सो नहीं सका'.

इन 5 कैटेगरी में फिल्म ने जीते अवॉर्ड
2021 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'सरदार उधम' ने हाल ही में आयोजित नेशनल अवॉर्ड्स में 5 कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए. बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट ऑडियोग्राफी की कैटेगरी में फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड साउथ स्टार अल्लू अर्जुन और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कृति सेनन ने फिल्म 'मिमी' के लिए जीता.

यह भी पढे़ें:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.