हैदराबाद: Director Rohit Shetty hospitalised : बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, शनिवार (7 जनवरी) शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी चोटिल हो गए. इस हादसे में रोहित शेट्टी को हाथ में चोट आई है. हादसे के बाद डायरेक्टर को हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह अपनी पहली वेब-सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि डायरेक्टर ने हाल ही में अपनी डेब्यू सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में शुरू की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी कार चेस सीन में चोटिल हुए हैं. हादसे के तुरंत बाद रोहित को कामिनेनी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हाथ की सर्जरी हुई है.
बताया जा रहा है कि एक दमदार सीन क्रिएट करने लिए एक बड़ा सेट तैयार किया गया था, जहां रोहित शेट्टी कार चेस सीन को शूट कर रहे थे. इसके अलावा इस सेट पर कई हाई-ऑक्टेन एक्शन और स्टंट सीन निभाए जाने थे. ताजा जानकारी के मुताबिक, हाथ की सर्जरी होने के बाद रोहित शेट्टी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
'इंडियन पुलिस फोर्स' के बारे में जानें
गोलमाल सीरीज, सिंघम सीरीज, चेन्नई एक्सप्रेस, सिम्बा और सूर्यवंशी जैसी एक्शन से भरपूर फिल्मों का निर्देशन कर चुके रोहित शेट्टी अपनी डेब्यू वेबसीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रहे है. इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ऑबेरॉय अहम रोल में नजर आने वाले हैं. यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शिल्पा शेट्टी भी हो चुकी हैं चोटिल
इससे पहले इस सीरीज की शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी एक एक्शन सीन करते वक्त बुरी तरह घायल हुई थी. इस हादसे में शिल्पा शेट्टी का पैर टूट गया था और वह काफी दिनों तक व्हील चेयर पर बैठी रही थीं. शिल्पा ने बीच-बीच में फैंस को अपना हेल्थ अपडेट भी दिया था.
ये भी पढे़ं : Kanjhawala Case: अंजलि सिंह के परिवार की मदद को आगे आए शाहरुख खान, NGO मीर ने डोनेट की राशि!