ETV Bharat / entertainment

Mannara: डायरेक्टर के अचानक KISS करने से भड़कीं प्रियंका चोपड़ा की कजिन, यूजर्स ने लगाई फटकार - डायरेक्टर रवि चौधरी मन्नारा को किस करने पर ट्रोल

सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा की कजिन और बॉलीवुड स्टार मन्नारा हाल ही में तब चर्चा में आई जब डायरेक्टर रवि कुमार चौधरी ने उन्हें अचानक किस कर दिया. मन्नारा डायरेक्टर की इस हरकत से चौंक गई वहीं सोशल मीडिया पर रवि को काफी ट्रोल किया जा रहा है.

Director Ravi Kumar Chaudhary trolled for kissed mannara
एक्ट्रेस मन्नारा को किस करने पर डायरेक्टर रवि कुमार चौधरी हुए ट्रोल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 12:38 PM IST

मुंबई: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मन्नारा हाल ही में तब लाइमलाइट में आई जब साउथ इंडियन डायरेक्टर एएस रवि कुमार चौधरी को प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा को पब्लिकली किस कर लिया. जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने डायरेक्टर को खूब ट्रोल किया.

दरअसल मंगलवार को रवि और मन्नारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'थिरागबदरा सामी' का प्रमोशन करने के लिए निकले. ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में, एक्ट्रेस को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा गया, तभी रवि उनके पास आए और कंधे पर हाथ रख लिया. जिसके बाद रवि ने मन्नारा को अचानक किस कर दिया. मन्नारा एकदम शॉक में चली गई.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, कई यूजर्स ने रवि की इस हरकत के लिए उन्हें ट्रोल किया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'यह उसके लिए कितना शर्मनाक है'. यह पहली बार नहीं है जब ऐसी कोई घटना घटी हो और सुर्खियां बनी हो. इससे पहले काजल अग्रवाल को भी इसी तरह के बिहेवियर का सामना करना पड़ा था. जब सिनेमैटोग्राफर छोटा के नायडू ने स्टेज पर काजल को किस किया था तो उसकी तस्वीरें वायरल हो गई थीं. वहीं एक्ट्रेस मन्नारा ने मन्नारा ने अभी तक वायरल वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

मन्नारा 'थिरागबदरा सामी' में नजर आएंगी, जिसका टीजर हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसने सभी का ध्यान भी खींचा. मन्नारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में तेलुगु फिल्म 'प्रेमा गीमा जंथा नाई' से की. इसके बाद उन्हें 'जिद' (2014), 'संदामारुथम' (2015) और 'जक्कन्ना' (2019) में देखा गया. उन्हें पिछली बार 'सीता' में देखा गया था.

यह भी पढे़ं:

मुंबई: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मन्नारा हाल ही में तब लाइमलाइट में आई जब साउथ इंडियन डायरेक्टर एएस रवि कुमार चौधरी को प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा को पब्लिकली किस कर लिया. जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने डायरेक्टर को खूब ट्रोल किया.

दरअसल मंगलवार को रवि और मन्नारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'थिरागबदरा सामी' का प्रमोशन करने के लिए निकले. ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में, एक्ट्रेस को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा गया, तभी रवि उनके पास आए और कंधे पर हाथ रख लिया. जिसके बाद रवि ने मन्नारा को अचानक किस कर दिया. मन्नारा एकदम शॉक में चली गई.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, कई यूजर्स ने रवि की इस हरकत के लिए उन्हें ट्रोल किया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'यह उसके लिए कितना शर्मनाक है'. यह पहली बार नहीं है जब ऐसी कोई घटना घटी हो और सुर्खियां बनी हो. इससे पहले काजल अग्रवाल को भी इसी तरह के बिहेवियर का सामना करना पड़ा था. जब सिनेमैटोग्राफर छोटा के नायडू ने स्टेज पर काजल को किस किया था तो उसकी तस्वीरें वायरल हो गई थीं. वहीं एक्ट्रेस मन्नारा ने मन्नारा ने अभी तक वायरल वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

मन्नारा 'थिरागबदरा सामी' में नजर आएंगी, जिसका टीजर हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसने सभी का ध्यान भी खींचा. मन्नारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में तेलुगु फिल्म 'प्रेमा गीमा जंथा नाई' से की. इसके बाद उन्हें 'जिद' (2014), 'संदामारुथम' (2015) और 'जक्कन्ना' (2019) में देखा गया. उन्हें पिछली बार 'सीता' में देखा गया था.

यह भी पढे़ं:

Last Updated : Aug 30, 2023, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.