मुंबई: प्यार की मौसम में खूबसूरती और भावनाओं की हवा बह रही है. ऐसे में हर आशिक इश्क की बरसात में गिला हो रहा है. 7 फरवरी से शुरू हुए वैलेंटाइन वीक के हर दिन की एक अपनी ही खास बात है. प्रपोज डे, चॉकलेट या प्रॉमिस हर दिन... दो दिलों को इतना पास ले आता है कि वह अपनी इश्क की दास्तां को एक नाम या आकार दे पाते हैं. वैलेंटाइन वीक के बेहद खास दिन का नाम लें तो बिना किस डे के वह पूरा ही नहीं हो सकता है. किस डे पर दोनों एक-दूसरे को प्यार से किस करके अपने प्यार को बयां करते हैं. हालांकि, फिल्मी दुनिया में किस को लेकर बवाल भी मच चुका है. बात एक्ट्रेस देविका रानी और एक्टर हिमांशु राय स्टारर फिल्म 'कर्मा' से संबंधित है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
चार मिनट लंबे किस सीन पर मच गया था बवाल
बता दें कि एक्ट्रेस देविका रानी और एक्टर हिमांशु राय की सन 1933 में रिलीज हुई फिल्म कर्मा में चार मिनट लंबा चले किसिंग सीन को लेकर जमकर बवाल मचा था. फिल्म में एक्ट्रेस देविका रानी और एक्टर हिमांशु राय ने एक युगल की भूमिका निभाई थी. सीन में दिखाया गया था कि ख़ूबसूरत महारानी बेहोश पड़े अपने प्रेमी को जगाने के लिए उसे किस करती हैं. हालांकि यह किस उतना आसान नहीं था. दोनों के बीच किस का सीन लगभग चार मिनट तक चला था.
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी कर्मा
आगे बता दें कि फिल्म को लेकर इतना जमकर बवाल कटा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. फिल्म इंग्लिश और हिंदी दोनों में रिलीज हुई थी और इसका प्रीमियर लंदन में हुआ था. देश में भले ही फिल्म की खूब आलोचना हुई मगर विदेशों में फिल्म और उसके सीन की जमकर तारीफ हुई. आगे बता दें कि 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. किस डे का बेसब्री से सभी जोड़े इंतजार करते हैं.
यह भी पढ़ें: Top 5 Contestants of Bigg Boss 16: ये हैं बिग बॉस 16 के टॉप 5 दमदार खिलाड़ी, किसके सिर सजेगा जीत का ताज?