मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत बीते महीने हो गई थी. 26 मार्च को एक्ट्रेस ने वाराणसी स्थित एक होटल में खुदकुशी कर ली थी. एक्ट्रेस वहां 'लायक हूं मैं नालायक नहीं' की शूटिंग करने के लिए पहुंची थीं. शूटिंग से एक दिन पहले की मौत के कारण फिल्म के निर्माता परेशान थे. इसी बीच एक फिल्म निर्माता ने आकांक्षा दुबे की जगह भोजपुरी एक्ट्रेस प्रीति मौर्या को लेने का फैसला कर लिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में प्रीति मौर्या की अलग पहचान है. एक्ट्रेस इससे पहले नकली सिंदूर, 'दुल्हा 2', 'शुभ समाचार' सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 'लायक हूं मैं नालायक नहीं' के निर्मातओं ने प्रीति के पूर्व की फिल्मों में उसके एक्टिंग रिकार्ड को देखते हुए आकांक्षा दुबे की जगह अपनी फिल्म के लिए साइन करने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर की रहने वाली प्रीति एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फिल्म 'लायक हूं मैं नालायक नहीं' में एक्ट्रेस प्रीति मौर्या, अखिलेश वर्मा के साथ नजर आयेंगी. वहीं संजय पांडे फिल्म में हीरो के पिता की भूमिका में दिखेंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आकांक्षा दुबे के मामलें में परिवार वालों की ओर से हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस जांच जारी है. इस मामले में कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है. बता दें एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे की मौत के मामले सिंगर समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. समर को आकांक्षा का कथित बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. बता दें खुदकुशी से पहले एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने सोशल मीडिया पर समर के खिलाफ कई आरोप लगाये थे. वहीं आकांक्षा की मां ने बेटी की मौत के लिए सीधे तौर पर समर और उसके सगे भाई को दोषी होने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें-Akanksha Dubey Case: आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में भोजपुरी सिंगर समर सिंह समेत 2 लोग गिरफ्तार