मुंबई: 'आरआरआर' की अभूतपूर्व सफलता के बाद निर्देशक एसएस राजामौली तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं. ऐसे में खास बात है कि फिल्म में एक्ट्रेस की तौर पर बॉलीवुड की सुंदरी दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. फिल्म में महेश बाबू के साथ वह रोमांस करती नजर आएंगी. राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म की कहानी लिखी है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16678348_1022_16678348_1666076361654.png)
फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित कहा जाता है. संभावित रूप से 'एसएसएमबी29' शीर्षक वाली यह फिल्म एक एडवेंचर ड्रामा है और 2023 की पहली छमाही तक इसके फ्लोर पर जाने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पहली बार होगा जब दीपिका और महेश एक साथ काम करेंगे. इस बीच, दीपिका वर्तमान में 'प्रोजेक्ट के' नामक एक और अखिल भारतीय फिल्म में व्यस्त हैं, जहां वह प्रभास, अमिताभ बच्चन और सुनील शेट्टी के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं.
आगे बता दें कि 'बाहुबली' और 'RRR' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली हाल ही में अमेरिका में हुए एक फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी अगली फिल्म को लेकर बताया कि 'महेश बाबू के साथ मेरी अगली फिल्म एक ग्लोबट्रोटिंग एक्शन एडवेंचर होगी. आगे बता दें कि जैसे ही राजामौली और महेश बाबू के साथ काम करने की खबर सामने आई, ट्विटर पर फैंस बेहद एक्साइटेड दिखे. इसके बाद अब दीपिका के साथ काम करने की खबर के बाद से फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- महेश बाबू संग धमाल मचाएंगे राजामौली, एक्शन एडवेंचर मूवी में जमेगी जोड़ी