ETV Bharat / entertainment

Jawan में शाहरुख खान की डेयरिंग मां बनेंगी दीपिका पादुकोण?, सोशल मीडिया पर ऐसे हुआ खुलासा - Jawan

Jawan : शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान में दीपिका पादुकोण का रोल सामने आ गया है. पूरे सोशल मीडिया पर शोर है कि दीपिका पादुकोण फिल्म जवान में शाहरुख खान की डेयरिंग मां का किरदार करेंगी.

Jawan
शाहरुख खान
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 1:15 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के बादशाह ने 'जवान' के प्रीव्यू से फिल्म इंडस्ट्री को हिला डाला है. किंग खान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन फिल्म जवान में उनके कई लुक्स देखे गए तो वहीं, एक सीन में दीपिका पादुकोण का दमदार अंदाज देखने को मिला. अब दीपिका पादुकोण के रोल को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म में वह शाहरुख खान की मां का रोल प्ले करेंगी. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात का सबूत दे रहे हैं और फिल्म जवान की स्टोरी को खोलकर रख दिया है. आइए जानते हैं आखिर कैसे दीपिका पादुकोण एक्टर शाहरु खान की मां का रोल करती नजर आएंगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सोशल मीडिया पर फैंस दीपिका पादुकोण के फाइट सीन को डिकोड कर अंदाजा लगा रहे हैं कि वह फिल्म में शाहरुख खान की मां का रोल प्ले करेंगी. अब सोशल मीडिया पर यह खूब ट्रेंड कर रहा है.

  • What I think is happening in #Jawan

    Deepika is the mom who was wrongly accused by Vijay's character and gives birth to SRK in jail and dies. SRK grows up in an all female jail and is cute and all until he finds the truth about his mom and then goes unhinged.

    — RJ Sister⁷ ᵇʸ ʲᵏ (@Jinsdiamondgirl) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या बोल रहे हैं यूजर्स

एक यूजर ने फिल्म की कहानी को डिकोड कर लिखा है, 'दीपिका ने जेल में शाहरुख खान को जन्म दिया है, क्या डीपी शाहरुख की मां का किरदार निभा रही हैं?. दूसरा यूजर लिखता है, ओ ओह तो जवान में दीपिका कैमिया शाहरुख की मां के रूप में होगा?. एक यूजर ने तो फिल्म की पूरी कहानी ही खोलकर रख दी और लिखा है, ' मैं क्या सोचता हूं कि जवान में हमें क्या देखने को मिलेगा, दीपिका फिल्म में ऐसी मां हैं जिस पर विजय सेतुपति ( विलेन) के रोल ने उन्हें गलत आरोप में फंसाया है और फिर जेल में सड़ती है और इस दौरान वह एक बच्चे को जन्म देती है जो बड़ा होकर जवान बनता है और दीपिका मर जाती हैं, जवान की परवरिश जेल में बाकी महिला कैदियों के बीच होती है.

  • I thought maybe she ⚰️'s in prison after giving birth to their baby , but apparently this also her hand with the baby 🥴 so............. pic.twitter.com/aRzA0wsSr4

    — sameness (@mastanified) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जवान के बारे में

बता दें, अरुण कुमार उर्फ एटली साउथ फिल्मों के नौजवान डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर में सुपरस्टार विजय के साथ थेरी समेत चार फिल्में डायरेक्ट की हैं और चारों ही हिट हैं. अब एटली ने पांचवीं फिल्म जवान बनाई, जो अपने प्रीव्यू से हिट हो गई, लेकिन फिल्म कितना चलेगी ये 7 सितंबर को पता चलेगा. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय सेतुपति, संजय दत्त और प्रियामणी भी नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : Jawan Prevue In PHOTOS : तस्वीरों में देखें 'जवान' का धमाकेदार प्रीव्यू, चौंका देंगे शाहरुख से दीपिका तक के ये Look , सोशल मीडिया पर भी मचा शोर

हैदराबाद : बॉलीवुड के बादशाह ने 'जवान' के प्रीव्यू से फिल्म इंडस्ट्री को हिला डाला है. किंग खान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन फिल्म जवान में उनके कई लुक्स देखे गए तो वहीं, एक सीन में दीपिका पादुकोण का दमदार अंदाज देखने को मिला. अब दीपिका पादुकोण के रोल को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म में वह शाहरुख खान की मां का रोल प्ले करेंगी. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात का सबूत दे रहे हैं और फिल्म जवान की स्टोरी को खोलकर रख दिया है. आइए जानते हैं आखिर कैसे दीपिका पादुकोण एक्टर शाहरु खान की मां का रोल करती नजर आएंगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सोशल मीडिया पर फैंस दीपिका पादुकोण के फाइट सीन को डिकोड कर अंदाजा लगा रहे हैं कि वह फिल्म में शाहरुख खान की मां का रोल प्ले करेंगी. अब सोशल मीडिया पर यह खूब ट्रेंड कर रहा है.

  • What I think is happening in #Jawan

    Deepika is the mom who was wrongly accused by Vijay's character and gives birth to SRK in jail and dies. SRK grows up in an all female jail and is cute and all until he finds the truth about his mom and then goes unhinged.

    — RJ Sister⁷ ᵇʸ ʲᵏ (@Jinsdiamondgirl) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या बोल रहे हैं यूजर्स

एक यूजर ने फिल्म की कहानी को डिकोड कर लिखा है, 'दीपिका ने जेल में शाहरुख खान को जन्म दिया है, क्या डीपी शाहरुख की मां का किरदार निभा रही हैं?. दूसरा यूजर लिखता है, ओ ओह तो जवान में दीपिका कैमिया शाहरुख की मां के रूप में होगा?. एक यूजर ने तो फिल्म की पूरी कहानी ही खोलकर रख दी और लिखा है, ' मैं क्या सोचता हूं कि जवान में हमें क्या देखने को मिलेगा, दीपिका फिल्म में ऐसी मां हैं जिस पर विजय सेतुपति ( विलेन) के रोल ने उन्हें गलत आरोप में फंसाया है और फिर जेल में सड़ती है और इस दौरान वह एक बच्चे को जन्म देती है जो बड़ा होकर जवान बनता है और दीपिका मर जाती हैं, जवान की परवरिश जेल में बाकी महिला कैदियों के बीच होती है.

  • I thought maybe she ⚰️'s in prison after giving birth to their baby , but apparently this also her hand with the baby 🥴 so............. pic.twitter.com/aRzA0wsSr4

    — sameness (@mastanified) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जवान के बारे में

बता दें, अरुण कुमार उर्फ एटली साउथ फिल्मों के नौजवान डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर में सुपरस्टार विजय के साथ थेरी समेत चार फिल्में डायरेक्ट की हैं और चारों ही हिट हैं. अब एटली ने पांचवीं फिल्म जवान बनाई, जो अपने प्रीव्यू से हिट हो गई, लेकिन फिल्म कितना चलेगी ये 7 सितंबर को पता चलेगा. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय सेतुपति, संजय दत्त और प्रियामणी भी नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : Jawan Prevue In PHOTOS : तस्वीरों में देखें 'जवान' का धमाकेदार प्रीव्यू, चौंका देंगे शाहरुख से दीपिका तक के ये Look , सोशल मीडिया पर भी मचा शोर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.