हैदराबाद: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट- शिवा' से तीसरा गाना 'डांस का भूत' गुरुवार को रिलीज हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म का तीसरा गाना 'डांस का भूत' सोशल मीडिया पर फैंस के लिए जारी किया है.
इस गाने को आवाज के जादूगर अरिजीत सिंह ने गाया है और इस संगीतकार प्रीतम ने कंपोज किया है. गाने के बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. इस गाने में रणबीर कपूर मस्ती में चूर होकर नाचते दिख रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इससे पहले फिल्म के दो गाने 'केसरिया' और देवा देवा रिलीज हुआ था. बता दें, फिल्म के तीनों गाने अभी तक सुपरहिट सिंगर अरिजीत सिंह ने ही गाए हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
इस फिल्म में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट है, जिसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगी. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट- शिवा' में शाहरुख खान का भी अहम रोल है. हाल ही में शाहरुख का रोल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट- शिवा' को अयान मुखर्जी ने लंबा समय लेकर बनाया है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर और आलिया पहली बार साथ आए थे और सेट पर दोनों को प्यार हो गया.
इस साल 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया ने शादी रचा ली और शादी के ढाई महीने बाद ही कपल ने एलान कर दिया कि वह पैरेंट्स बनने वाले हैं. दरअसल, इस साल बीती 27 जून को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं. इस खबर से कपल का फैंस खुशी से झूम उठे थे.
वहीं, हाल ही में रणबीर-आलिया को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट- शिवा' के लिए इंटरव्यू देते साथ देखा गया था, जहां रणबीर ने प्रेग्नेंट पत्नी आलिया भट्ट के बढ़ते पेट का मजाक बनाया था और आलिया के फैंस नाराज हो गये थे. बीती 24 अगस्त को फिल्म की प्रमोशन के दौरान चेन्नई में रणबीर कपूर ने एक इवेंट में आलिया के फैंस से अपने इस मजाक के लिए तह दिल से माफी मांग ली है.
ये भी पढे़ं : रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के फैंस से मांगी माफी, प्रेग्नेंट पत्नी के बढ़ते पेट पर किया था मजाक