ETV Bharat / entertainment

मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को मानव तस्करी (कबूतरबाजी) मामले में पटियाला पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.

मशहूर पंजाबी सिंगर
मशहूर पंजाबी सिंगर
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 5:23 PM IST

पटियालाः मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सिंगर को मानव तस्करी (कबूतरबाजी) मामले में पटियाला पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल सेशन जज पटियाला कोर्ट ने उनकी दो साल की सजा को बरकरार रखने के बाद यह फैसला सुनाया है. बता दें, कबूतरबाजी मामले में दलेर के खिलाफ साल 2003 में मामला दर्ज हुआ था. इस केस में निचली अदालत ने सिंगर को 2 साल की सजा सुनाई थी. वहीं, इस केस के खिलाफ दलेर ने अपने वकील के जरिए एडिशनल सेशन जज कोर्ट में याचिका दी थी.

क्या है मामला ?

यह मामला 15 साल पुराना है जिसमें गुरुवार (14 जुलाई) को अंतिम फैसला आया है. दलेर और उनके भाई शमशेर पर लोगों को गैरकानूनी रूप से विदेश भेजकर मोटी रकम लेने का आरोप है. इस मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे.

इसका पहला केस साल 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि दलेर और उनके भाई ने ज्यादातर लोगों का अमेरिका का ही टिकट काटा था.

दलेर मेहंदी के वर्कफ्रंट का ताजा अपडेट

दलेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंगर आज भी बॉलीवुड फिल्मों में गाने गा रहे थे. दलेर ने पंजाबी गानों के अलावा मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के लिए सॉन्ग 'जियो रे बाहुबली' गाया था. दलेर ने साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म अतरंगी रे का सॉन्ग 'गर्दा', हम दो हमारे दो (2021) का सॉन्ग 'रौला पे गया', फिल्म छलांग (2020) का सॉन्ग ले छलांग गाया है.

ये भी पढे़ं : Emergency First Look OUT: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लुक में दिखीं कंगना रनौत, देखें वीडियो

पटियालाः मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सिंगर को मानव तस्करी (कबूतरबाजी) मामले में पटियाला पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल सेशन जज पटियाला कोर्ट ने उनकी दो साल की सजा को बरकरार रखने के बाद यह फैसला सुनाया है. बता दें, कबूतरबाजी मामले में दलेर के खिलाफ साल 2003 में मामला दर्ज हुआ था. इस केस में निचली अदालत ने सिंगर को 2 साल की सजा सुनाई थी. वहीं, इस केस के खिलाफ दलेर ने अपने वकील के जरिए एडिशनल सेशन जज कोर्ट में याचिका दी थी.

क्या है मामला ?

यह मामला 15 साल पुराना है जिसमें गुरुवार (14 जुलाई) को अंतिम फैसला आया है. दलेर और उनके भाई शमशेर पर लोगों को गैरकानूनी रूप से विदेश भेजकर मोटी रकम लेने का आरोप है. इस मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे.

इसका पहला केस साल 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि दलेर और उनके भाई ने ज्यादातर लोगों का अमेरिका का ही टिकट काटा था.

दलेर मेहंदी के वर्कफ्रंट का ताजा अपडेट

दलेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंगर आज भी बॉलीवुड फिल्मों में गाने गा रहे थे. दलेर ने पंजाबी गानों के अलावा मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के लिए सॉन्ग 'जियो रे बाहुबली' गाया था. दलेर ने साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म अतरंगी रे का सॉन्ग 'गर्दा', हम दो हमारे दो (2021) का सॉन्ग 'रौला पे गया', फिल्म छलांग (2020) का सॉन्ग ले छलांग गाया है.

ये भी पढे़ं : Emergency First Look OUT: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लुक में दिखीं कंगना रनौत, देखें वीडियो

Last Updated : Jul 14, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.