ETV Bharat / entertainment

'पोन्नियिन सेलवन’ देख फिल्म के बिग फैन बने क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन, इस गेट अप में आए नजर - पोन्नियिन सेलवन फैन रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1को देखा है. इसके बाद उन्होंने एक लंबे नोट के साथ अपनी एक रील शेयर की है.

Etv Bharat
पोन्नियिन सेलवन
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 7:03 PM IST

मुंबई: 'पोन्नियिन सेलवन’ रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1को देखा है. क्रिकेटर ने फिल्म देखने के बाद चंदेल राजा के गेटअप में खुद को तैयार किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबे पोस्ट के साथ अपनी एक रील शेयर की है.

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन फेमस लेखक कल्की के साहित्यिक क्लासिक ‘पोन्नियिन सेलवन’ के फैन हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील शेयर कर क्रिकेटर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे इस महाकाव्य कहानी ‘पोन्नियिन सेलवन’ के साथ कितनी बार प्यार होगा. फिल्में एक अच्छे उपन्यास की जगह नहीं ले सकती हैं. उन्होंने आगे लिखा- हालांकि, लीजेंड मणि रत्नम ने PS1 को एक compelling watch बनाया है.’ फिल्म में बहुत सारे स्टार्स हैं, जिन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग की और कुछ यूनीक कैरेक्टर में गहराई को जोड़ा है, कार्थी, त्रिशा, ऐश्वर्या राय और जयम रवि, ग्रेस और एलेन हैं.

रविचंद्रन के साथ ही क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने भी पीएस 1 फिल्म पर अपने विचार शेयर किए हैं. मुकुंद ने ट्वीट कर लिखा- ‘हाल ही पीएस 1 आई है, जो मुझे पूरी तरह से पसंद आई है और मुझे इससे प्यार है. भाग 2 के लिए इंतजार नहीं कर सकता. यह एक एक्सीलेंट बैकग्राउंड स्कोर के साथ खूबसूरती से बनाया गई एक मैग्नम ओपस है. कार्थी शानदार हैं लेकिन बाकी सभी अभिनेताओं को भी बेहतर तरह से कास्ट किया गया है.’

यह भी पढ़ें- Ponniyin Selvan 1 Release: विक्रम-ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियन सेलवन-1 रिलीज, 'विक्रम-वेधा' से है टक्कर

मुंबई: 'पोन्नियिन सेलवन’ रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1को देखा है. क्रिकेटर ने फिल्म देखने के बाद चंदेल राजा के गेटअप में खुद को तैयार किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबे पोस्ट के साथ अपनी एक रील शेयर की है.

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन फेमस लेखक कल्की के साहित्यिक क्लासिक ‘पोन्नियिन सेलवन’ के फैन हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील शेयर कर क्रिकेटर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे इस महाकाव्य कहानी ‘पोन्नियिन सेलवन’ के साथ कितनी बार प्यार होगा. फिल्में एक अच्छे उपन्यास की जगह नहीं ले सकती हैं. उन्होंने आगे लिखा- हालांकि, लीजेंड मणि रत्नम ने PS1 को एक compelling watch बनाया है.’ फिल्म में बहुत सारे स्टार्स हैं, जिन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग की और कुछ यूनीक कैरेक्टर में गहराई को जोड़ा है, कार्थी, त्रिशा, ऐश्वर्या राय और जयम रवि, ग्रेस और एलेन हैं.

रविचंद्रन के साथ ही क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने भी पीएस 1 फिल्म पर अपने विचार शेयर किए हैं. मुकुंद ने ट्वीट कर लिखा- ‘हाल ही पीएस 1 आई है, जो मुझे पूरी तरह से पसंद आई है और मुझे इससे प्यार है. भाग 2 के लिए इंतजार नहीं कर सकता. यह एक एक्सीलेंट बैकग्राउंड स्कोर के साथ खूबसूरती से बनाया गई एक मैग्नम ओपस है. कार्थी शानदार हैं लेकिन बाकी सभी अभिनेताओं को भी बेहतर तरह से कास्ट किया गया है.’

यह भी पढ़ें- Ponniyin Selvan 1 Release: विक्रम-ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियन सेलवन-1 रिलीज, 'विक्रम-वेधा' से है टक्कर

Last Updated : Oct 6, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.