मुंबई: साउथ सुपरस्टार विजय थलापति और लोकेश कनकराज की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लियो' पर रिलीज से पहले ही विवादों का साया मंडरा रहा है. 'लियो' की रिलीज से पहले ही यह फिल्म गलत कारणों से सुर्खियां बटोर रही है. शुरुआत में जिसके ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद थी, वह अब 'ना रेडी' गाने में परफॉर्म करने वाले 1300 डांसर्स की फीस को लेकर विवादों में फंस गई है.
डांसर्स ने मेकर्स पर लगाया ये आरोप
'ना रेडी' गीत जिसे फिल्म के पहले सोलो सॉन्ग के रुप में रिलीज किया गया, इसे क्रिटीक्स और फैंस का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला. हालांकि, विजय के साथ गाने में परफॉर्म करने वाले डांसर्स ने आरोप लगाया कि शूटिंग के चार महीने बाद भी उनकी कड़ी मेहनत का वेतन नहीं मिला है. वायरल हुए एक वीडियो में, 1300 डांसर्स में से एक रियाज अहमद को अपनी वेतन की मांग करते हुए देखा जा सकता है. उनका आरोप है कि फिल्म की टीम से संपर्क करने के बावजूद, उनका दावा है कि उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया गया और ना ही कोई ठोस समाधान नहीं मिला.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मेकर्स पर जताई नाराजगी
'ना रेडी' में परफॉर्म करने के बाद भी अपनी मेहनत का पैसा ना मिलने पर डांसर्स ने नाराजगी जताई है. रिपोर्ट्स की मानें तो 'लियो' का निर्माण 300 करोड़ के भारी बजट के साथ किया गया है. और फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. अब फिल्म के मेकर्स को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि इतनी बड़ी फिल्म के डांसर्स की फीस के मामले को नजरअंदाज कैसे किया जा सकता है.
विवाद के चलते कुछ डांसर्स ने चेन्नई सिटी पुलिस आयुक्त से संपर्क करने का प्रयास किया. हालांकि उन्हें पहले संबंधित पुलिस स्टेशन और डांस यूनियन से मदद लेने की सलाह दी गई. जैसे-जैसे 'लियो' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फीस का विवाद मुद्दा बना हुआ है. जो कि फिल्म की सफलता को प्रभावित कर सकता है.