हैदराबाद : चंद्रयान 3 मिशन मून को पूरे होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है और फिर इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र) दुनिया का पहला सॉफ्ट लैंडर, जिसका नाम विक्रम है, चांद पर लैंड कर इतिहास रच देगा. अब देश के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजर भारत के मिशन मून पर है. इस बीच हम 23 अगस्त 23 की तारीख, जो कि दुनिया के कैलेंडर में एक ऐतिहासिक तारीख बनने जा रही है, पर बात करेंगे उन इंडियन स्टार्स की, जो सिनेमाई दुनिया में चांद की सैर कर चुके हैं.
चांद पर चढ़ाई
इंडियन सिनेमा में पहली बार एक्टर दारा सिंह ने फिल्म चांद की चढ़ाई (1967) में चांद के दर्शन किए थे. यह फिल्म चांद पर सबसे पहले कदम रखने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग के मिशन पूरा होने से दो साल पहले बनी थी. इस फिक्शन फिल्म को टीपी सुंदरम ने बनाया था. हिंदी सिनेमा की चांद पर चढ़ाई पहले साइंस फिक्शन फिल्म थी.
शाहरुख खान की 'जीरो'
साल 2018 में रिलीज हुई शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो में किंग खान ने चांद की सैर की थी. गौरतलब है यह फिल्म नासा में शूट हुई थी. इससे पहले शाहरुख ने अपनी क्लासिक कल्ट फिल्म स्वदेश की शूटिंग नासा में की थी.
कोई मिल गया
वहीं, साल 2003 में ऋतिक रोशन ने अपनी साइंस फिक्शन फिल्म कोई मिल गया से धमाका मचा दिया था. फिल्म कहानी में एक शख्स अपने कंप्यूटर से अंतरिक्ष की भाषा समझता है और उसे धरती पर बुलाता है. इस फिल्म ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की सक्सेस को चांद पर पहुंचा दिया था. इस फिल्म को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था.
पीके
अंतरिक्ष की दुनिया पर आधारित आमिर खान स्टारर फिल्म पीके ने भी खूब धूम मचाई थी. फिल्म में आमिर खान ने एक एलियन का शानदार किरदार निभाया था. फिल्म को 3 इडियट्स के फेम डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बनाया था. फिल्म आज भी लोगों के जहन में जिंदा है.
मिशन मंगल
वहीं, अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म मिशन मंगल ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म को जगन शक्ति ने बनाया था. यह फिल्म भारतीय वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शर्मन जोशी और कीर्ति कुल्हारी ने शानदार अभिनय किया था.
रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट
बीते साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट आपके रोंगटे खड़े कर देगी. यकीनन इस फिल्म में आर. माधवन ने भारतीय एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायण की पर्सनल और विवादित प्रोफेशनल का ऐसा किरदार निभाया है, लगेगा कि यह सब आपकी आंखों में सामने घटा है. नंबी नारायण उस टैलेंटेड वैज्ञानिक नाम है, जिन्होंने भारत के अंतरिक्ष प्रोजेक्ट को ग्रैंड सक्सेस दिलाई है.