मुंबई: सन 2000 में रिलीज हुई हिन्दी फिल्म 'जोश' के हैंडसम बॉय चंद्रचूर्ण को भला कौन भूल सकता है. शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म में उन्होंने एक हिंसा से दूर सीधे साधे लड़के का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी. आज 11 अक्टूबर को एक्टर का जन्मदिन हैं. ऐसे में जानते हैं कि अब वह कहां हैं. बता दें कि असफलता व निजी जीवन में उतार चढ़ाव के बावजूद पूरी मजबूती के साथ उन्होंने वापसी की.
वहीं, उनके बैकग्राउंड पर नजर डालें तो चंद्रचूड़ का जन्म 11 अक्टूबर, 1968 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था. उनकी मां ओडिशा के बालनगिर के महाराजा की बेटी थीं और पापा बलदेव सिंह का राजनीति से नाता था, वह अलीगढ़ की खैरा सीट से सांसद थे. चंद्रचूड़ सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में फिल्म 'आवारगी' से की थी, हालांकि यह फिल्म बीच में ही अटक गई थी.
इसके बाद वह फिल्म 'तेरे मेरे सपने' में नजर आए. इस फिल्म के ऑडिशन से इंप्रेश होकर गुलजार साहब ने उन्हें फिल्म 'माचिस' के लिए साइन किया था. चंद्रचूर्ण की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और वह स्टार बन गए. इसके बाद उन्हें एक्टर शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर 'जोश' फिल्म में नजर आएं. इस फिल्म में उनके द्वारा निभाए रोल को काफी सराहना मिली.
2001 में वाटर स्कीइंग के दौरान गोवा में उनका एक्सीडेंट हो गया और वह फिल्मों से दूर हो गए. उतार-चढ़ाव के बाद वह फिर से 2012 में फिल्म 'चार दिन की चांदनी' से वापसी किए. हालांकि यह फिल्म भी फ्लॉप रही. इसके बावजूद एक्टर ने हार नहीं मानी और वह वेब सीरीज आर्या में आए. इसमें उन्होंने सुष्मिता सेन के पति का किरदार निभाया और इसे काफी पसंद किया गया. अब एक्टर फ्लो में आ रहे हैं. इसी क्रम में वह अक्षय कुमार की कठपुतली में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- करण जौहर ने दी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेरों बधाई, बोले- हैप्पी बर्थडे अमित अंकल