ETV Bharat / entertainment

ओपनिंग डे पर विनर साबित हुई 'कैप्टन मिलर', मेकर्स ने धनुष को माला पहना जताया आभार , जानें डे 2 कलेक्शन - कैप्टन मिलर डे 1

Captain Miller Box Office Day 2 : नेशनल अवार्ड विनर एक्टर धनुष ने साल 2024 में अपनी पहली ही फिल्म कैप्टन मिलर से बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की है.

Captain Miller Box Office Day 2
कैप्टन मिलर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 10:52 AM IST

हैदराबाद : कॉलीवुड सुपरस्टार धनुष ने 2024 की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. धनुष की एक्शन-थ्रिलर फिल्म कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर विनर साबित हुई है. बीती 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म कैप्टन मिलर ने अपने साथ रिलीज हुई तमिल फिल्में अयलान और मिशन चैप्टर 1 को बॉक्स ऑफिस पहले ही दिन धूल चटा दी. कैप्टन मिलर के मेकर्स ने फिल्म की ओपनिंग डे पर अपार सफलता को देखते हुए धनुष का धन्यवाद करते हुए उन्हें माला पहनाई है. आइए जानते हैं, कैप्टन मिलर ने पहले दिन क्या किया धमाल और फिल्म दूसरे दिन कितना कमाने जा रही है.

कैप्टन मिलर ओपनिंग डे कलेक्शन

बता दें, कैप्टन मिलर के साथ-साथ महेश बाबू की गुंटूर कारम, तेजा सज्जा की हनुमान, अरुण विजय की मिशन चैप्टर 1, शिवकार्तिकेयन की अयलान और कैटरीना कैफ व विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस भी बीती 12 जनवरी को रिलीज हुईं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस किया है. वहीं, गुंटूर कारम सबसे आगे चल रही है, जिसने ओपनिंग डे 44.50 करोड़ का बिजनेस किया. इधर, कैप्टन मिलर ने पहले दिन 8.65 करोड़ का घरेलू कलेक्शन किया. वहीं, आज 13 जनवरी को टॉलीवुड फिल्म सैंधव रिलीज हो रही है, जिसमें वेंकटेश दग्गुबती और बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं.

वहीं, 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म कैप्टन मिलर को तमिल में 40.99 फीसदी, हिंदी में 6.92 फीसदी और कन्नड़ में 7.94 फीसदी थिएटर ऑक्यूपेंसी मिली. बता दें, धनुष की पिछली फिल्म 'वाथी' ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ का बिजनेस किया था.

कैप्टन मिलर डे 2 कलेक्शन

वहीं, अब कहा जा रहा है कि कैप्टन मिलर दूसरे दिन और अपने पहले शनिवार मोटा बिजनेस करने जा रही है. फिल्म दूसरे दिन 10 करोड़ का बिजनेस कर सकती हैं. बता दें, फिल्ममेकर अरुण मथेश्वरण ने कैप्टन मिलर को डायरेक्ट किया है.

हैदराबाद : कॉलीवुड सुपरस्टार धनुष ने 2024 की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. धनुष की एक्शन-थ्रिलर फिल्म कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर विनर साबित हुई है. बीती 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म कैप्टन मिलर ने अपने साथ रिलीज हुई तमिल फिल्में अयलान और मिशन चैप्टर 1 को बॉक्स ऑफिस पहले ही दिन धूल चटा दी. कैप्टन मिलर के मेकर्स ने फिल्म की ओपनिंग डे पर अपार सफलता को देखते हुए धनुष का धन्यवाद करते हुए उन्हें माला पहनाई है. आइए जानते हैं, कैप्टन मिलर ने पहले दिन क्या किया धमाल और फिल्म दूसरे दिन कितना कमाने जा रही है.

कैप्टन मिलर ओपनिंग डे कलेक्शन

बता दें, कैप्टन मिलर के साथ-साथ महेश बाबू की गुंटूर कारम, तेजा सज्जा की हनुमान, अरुण विजय की मिशन चैप्टर 1, शिवकार्तिकेयन की अयलान और कैटरीना कैफ व विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस भी बीती 12 जनवरी को रिलीज हुईं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस किया है. वहीं, गुंटूर कारम सबसे आगे चल रही है, जिसने ओपनिंग डे 44.50 करोड़ का बिजनेस किया. इधर, कैप्टन मिलर ने पहले दिन 8.65 करोड़ का घरेलू कलेक्शन किया. वहीं, आज 13 जनवरी को टॉलीवुड फिल्म सैंधव रिलीज हो रही है, जिसमें वेंकटेश दग्गुबती और बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं.

वहीं, 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म कैप्टन मिलर को तमिल में 40.99 फीसदी, हिंदी में 6.92 फीसदी और कन्नड़ में 7.94 फीसदी थिएटर ऑक्यूपेंसी मिली. बता दें, धनुष की पिछली फिल्म 'वाथी' ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ का बिजनेस किया था.

कैप्टन मिलर डे 2 कलेक्शन

वहीं, अब कहा जा रहा है कि कैप्टन मिलर दूसरे दिन और अपने पहले शनिवार मोटा बिजनेस करने जा रही है. फिल्म दूसरे दिन 10 करोड़ का बिजनेस कर सकती हैं. बता दें, फिल्ममेकर अरुण मथेश्वरण ने कैप्टन मिलर को डायरेक्ट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.