ETV Bharat / entertainment

Jiah Khan Suicide Case : 'लेकिन मेरी बेटी की मौत कैसे हुई', कोर्ट के फैसले पर बोलीं जिया खान की मां, सूरज का आया पोस्ट- सच्चाई की हमेशा... - sooraj pancholi

Jiah Khan suicide case : बहुचर्चित जिया खान सुसाइड मामले में सीबीआई कोर्ट ने आखिरकार अपना फैसला सुना ही दिया. दस साल से चर्चित इस केस में सीबीआई की विशेष अदालत ने एक्टर सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. वहीं, इस फैसले के बाद जिया खान की मां राबिया खान ने कहा कि 'लेकिन मेरी बेटी की मौत कैसे हुई'.

Jiah Khan suicide case
जिया खान का मां
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 3:39 PM IST

मुंबई : सीबीआई की विशेष अदालत ने दस साल से चर्तित बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में 28 अप्रैल को अपना अंतिम फैसला सुना दिया. कोर्ट ने इस केस में दिवंगत एक्ट्रेस के पूर्व बॉयफ्रेंड और नामित आरोपी व एक्टर सूरज पंचोली को बरी कर दिया. जिया खान के पक्ष की ओर से सबूतों की कमी के चलते कोर्ट ने सूरज को बरी करने का फैसला सुनाया. सूरज कोर्ट में अपनी मां संग पहुंचे थे, तो वहीं, जिया खान की मां अपने वकील संग कोर्ट गई थीं. अब कोर्ट के फैसले के बाद जिया खान की मां बिल्कुल असहाय हो गई हैं. वहीं, मीडिया में बोलते हुए जिया खान की मां ने इस केस को सुप्रीट कोर्ट में ले जाने की बात कही है.

'लेकिन मेरी बेटी की मौत कैसे हुई- जिया खान की मां

जिया खान की मां राबिया खान ने कोर्ट के फैसले पर मीडिया में बोलते कहा है कि जिया खान को न्याय मिलेगा और वह बेटी को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीट कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी. साथ ही, कोर्ट के फैसले से आहत होते हुए जिया खान की मां ने कहा 'लेकिन मेरी बेटी की मौत कैसे हुई?. बता दें, कोर्ट ने जिया खान के पक्ष की ओर से नाकाफी सबूतों के आधार पर एक्टर सूरज पंचोली को इस केस से बरी करने का फैसला सुनाया है.

जिया खान की मां

बता दें, जिया खान की मां राबिया खान को उनकी बेटी की सूरज पंचोली संग रिलेशनशिप के बारे में सभी बातें पता थी. जब जिया खान ने 3 जून 2013 को सुसाइड की तो एक्ट्रेस ने घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जो एक्ट्रेस के सुसाइड करने के एक हफ्ते बाद उनके कमरे से बरामद हुआ था. इस सुसाइड नोट में जिया खान ने सूरज पर अबॉर्शन समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके आधार पर जिया खान की मां ने सूरज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अब सीबीआई कोर्ट से न्याय ना मिलने पर वह सुप्रीट कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही हैं.

जिया खान सुसाइड केस

वहीं, इस फैसले से खुश हुए एक्टर सूरज पंचोली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है और लिखा है 'सच्चाई की हमेशा जीत होती है, भगवान महान है'.

Jiah Khan Suicide Case
कोर्ट के फैसले के बाद सूरज पंचोली का पोस्ट

ये भी पढे़ं : Jiah Khan Suicide Case : कब और कहां हुई थी जिया-सूरज की पहली मुलाकात, कैसे हुआ प्यार का इतना खौफनाक अंजाम

मुंबई : सीबीआई की विशेष अदालत ने दस साल से चर्तित बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में 28 अप्रैल को अपना अंतिम फैसला सुना दिया. कोर्ट ने इस केस में दिवंगत एक्ट्रेस के पूर्व बॉयफ्रेंड और नामित आरोपी व एक्टर सूरज पंचोली को बरी कर दिया. जिया खान के पक्ष की ओर से सबूतों की कमी के चलते कोर्ट ने सूरज को बरी करने का फैसला सुनाया. सूरज कोर्ट में अपनी मां संग पहुंचे थे, तो वहीं, जिया खान की मां अपने वकील संग कोर्ट गई थीं. अब कोर्ट के फैसले के बाद जिया खान की मां बिल्कुल असहाय हो गई हैं. वहीं, मीडिया में बोलते हुए जिया खान की मां ने इस केस को सुप्रीट कोर्ट में ले जाने की बात कही है.

'लेकिन मेरी बेटी की मौत कैसे हुई- जिया खान की मां

जिया खान की मां राबिया खान ने कोर्ट के फैसले पर मीडिया में बोलते कहा है कि जिया खान को न्याय मिलेगा और वह बेटी को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीट कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी. साथ ही, कोर्ट के फैसले से आहत होते हुए जिया खान की मां ने कहा 'लेकिन मेरी बेटी की मौत कैसे हुई?. बता दें, कोर्ट ने जिया खान के पक्ष की ओर से नाकाफी सबूतों के आधार पर एक्टर सूरज पंचोली को इस केस से बरी करने का फैसला सुनाया है.

जिया खान की मां

बता दें, जिया खान की मां राबिया खान को उनकी बेटी की सूरज पंचोली संग रिलेशनशिप के बारे में सभी बातें पता थी. जब जिया खान ने 3 जून 2013 को सुसाइड की तो एक्ट्रेस ने घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जो एक्ट्रेस के सुसाइड करने के एक हफ्ते बाद उनके कमरे से बरामद हुआ था. इस सुसाइड नोट में जिया खान ने सूरज पर अबॉर्शन समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके आधार पर जिया खान की मां ने सूरज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अब सीबीआई कोर्ट से न्याय ना मिलने पर वह सुप्रीट कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही हैं.

जिया खान सुसाइड केस

वहीं, इस फैसले से खुश हुए एक्टर सूरज पंचोली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है और लिखा है 'सच्चाई की हमेशा जीत होती है, भगवान महान है'.

Jiah Khan Suicide Case
कोर्ट के फैसले के बाद सूरज पंचोली का पोस्ट

ये भी पढे़ं : Jiah Khan Suicide Case : कब और कहां हुई थी जिया-सूरज की पहली मुलाकात, कैसे हुआ प्यार का इतना खौफनाक अंजाम

Last Updated : Apr 28, 2023, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.