मुंबई: मुंबई हाईकोर्ट ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों को 3 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. अदालत ने नवाज को उनकी पत्नी आलिया, दो बच्चों और भाई शमशुद्दीन के साथ कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ने हाईकोर्ट में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा अलग रह रही पत्नी अंजना पांडे उर्फ आलिया और उनके भाई शमशुद्दीन के खिलाफ दायर किया है. उनका आरोप है कि पत्नी और भाई दोनों नवाजुद्दीन को बदनाम कर रहे हैं. याचिका में नवाजुद्दीन ने यह भी मांग की है कि इससे जुड़ा कोई कंटेंट सोशल मीडिया पर प्रसारित न किया जाए.
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी अलग रह रही पत्नी अंजना पांडे उर्फ आलिया के बीच विवाद चल रहा है. साथ ही इसमें नवाजुद्दीन के भाई शमशुद्दीन भी शामिल हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अलग रह रही पत्नी और भाई पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए परेशान करने और बदनाम करने के लिए मुआवजे के तौर पर 100 करोड़ रुपये की मांग की, जिसके अनुसार अलग रह रही पत्नी और भाई लगातार सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन के बारे में तरह-तरह के मैसेज पोस्ट कर रहे हैं और ये मैसेज मानहानि वाले हैं.
नवाजुद्दीन ने इस याचिका में यह भी कहा कि उन्हें इस तरह के लेन-देन करने से रोका जाना चाहिए. करीब 15 साल पहले नवाजुद्दीन ने भरोसे में अपने भाई को इनकम टैक्स के भुगतान, संबंधित लेनदेन या जीएसटी टैक्स के भुगतान जैसे विभिन्न लेनदेन के लिए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दिया था. साथ ही भाई शमशुद्दीन को इस संबंध में कई वित्तीय लेनदेन करने का काम सौंपा गया था. हालांकि, नवाजुद्दीन ने इस याचिका में दावा किया है कि उनके भाई ने उन्हें धोखा दिया है. इसके अलावा, छोटे भाई शमसुद्दीन ने नवाजुद्दीन के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए अपनी पत्नी को राजी किया. इसके अलावा शमशुद्दीन और उसकी अलग रह रही पत्नी ने 20 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है.
नवाजुद्दीन को राजस्व विभाग, जीएसटी विभाग और अन्य सरकारी विभागों से 37 करोड़ रुपये बकाया के लिए कानूनी नोटिस मिला. उन्होंने यह भी कहा कि यह नोटिस शमशुद्दीन की वजह से मिला है. जबकि पत्नी जैनब और भाई शमशुद्दीन ने नवाज पर पलटवार किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 3 अप्रैल को करेगा. आज की सुनवाई में नवाजुद्दीन के परिवार के सभी सदस्यों को जस्टिस रेवती मोहिते डेरे की बेंच के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है.