ETV Bharat / entertainment

WWBC में Gold मेडल जीतने पर बॉलीवुड Celebs ने नीतू घनघास को दी बधाई - भारतीय महिला मुक्केबाज नीतू घनसान

बॉलीवुड सेलेब्स ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रचने वाली युवा भारतीय मुक्केबाज नीतू घनघास को बधाई दी.

kajol abhishek bachchan Nitu Ghanghas
अभिषेक बच्चन, काजोल और नीतू घनघास
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Mar 26, 2023, 8:18 AM IST

मुंबई : महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शनिवार को भारत की महिला मुक्केबाज नीतू घनसान ने मंगोलिया को लुत्सेखान अटलांटसेटसेग को 5-0 से करारी मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस शानदार जीत पर बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें बधाई दी है.

'दसवी' एक्टर अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नीतू घंघस की एक पोस्ट साझा की और इसे कैप्शन दिया, 'महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई नीतू घंघस. आपने हमारे देश को गौरवान्वित किया है और अपने दृढ़ संकल्प और जीत से हम सभी को प्रेरित किया है.'

kajol instagram post
काजोल का इंस्टाग्राम स्टोरी

काजोल ने भी नीतू की जीत की तस्वीर पोस्ट कर उनकी तारीफ की और बधाई दी. तस्वीरों को साझा करते हुए काजोल ने लिखा है, 'शाबाश, महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में आपकी जीत आपके कौशल और दृढ़ संकल्प का सबूत है. आप एक सच्चे रोल मॉडल हैं और हम आपकी सफलता का जश्न मनाने के लिए काफी उत्सुक हैं.'

Abhishek  Bachchan instagram post
अभिषेक बच्चन का इंस्टाग्राम स्टोरी

नीतू विश्व चैंपियन बनने वाली 6वी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं. उन्होंने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भी स्वर्ण पदक जीता. इस जीत के साथ, भिवानी की 22 साल मुक्केबाज ने एक शानदार अभियान का समापन किया, जहां उन्होंने दो बार की वर्ल्ड ब्रोंज मेडलिस्ट विनर रही जापान की मडोका वाडा को हारकर अपनी जीत पक्की की है.. इसके अलावा उन्होंने कजाकिस्तान की दो बार की एशियाई चैंपियन अलुआ बाल्किबेकोवा समेत कई मुक्केबाजों को बाहर करके अपनी योग्यता को साबित किया है.

अभिषेक बच्चन और काजोल का वर्क फ्रंट
अभिषेक बच्चन अजय देवगन के निर्देशन में बनी 'भोला', जो 30 मार्च को थिएटर्स में दस्तक देगी, में दिखाई देंगे. वही काजोल के पाइपलाइन में अपकमिंग वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' है.

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023 : निकहत-लवलीना ने एशियाई खेलों के लिए किया क्वालीफाई, भारत के हाई परफोरमेंस निदेशक बर्नार्ड ने की पुष्टि

मुंबई : महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शनिवार को भारत की महिला मुक्केबाज नीतू घनसान ने मंगोलिया को लुत्सेखान अटलांटसेटसेग को 5-0 से करारी मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस शानदार जीत पर बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें बधाई दी है.

'दसवी' एक्टर अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नीतू घंघस की एक पोस्ट साझा की और इसे कैप्शन दिया, 'महिला मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई नीतू घंघस. आपने हमारे देश को गौरवान्वित किया है और अपने दृढ़ संकल्प और जीत से हम सभी को प्रेरित किया है.'

kajol instagram post
काजोल का इंस्टाग्राम स्टोरी

काजोल ने भी नीतू की जीत की तस्वीर पोस्ट कर उनकी तारीफ की और बधाई दी. तस्वीरों को साझा करते हुए काजोल ने लिखा है, 'शाबाश, महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में आपकी जीत आपके कौशल और दृढ़ संकल्प का सबूत है. आप एक सच्चे रोल मॉडल हैं और हम आपकी सफलता का जश्न मनाने के लिए काफी उत्सुक हैं.'

Abhishek  Bachchan instagram post
अभिषेक बच्चन का इंस्टाग्राम स्टोरी

नीतू विश्व चैंपियन बनने वाली 6वी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं. उन्होंने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भी स्वर्ण पदक जीता. इस जीत के साथ, भिवानी की 22 साल मुक्केबाज ने एक शानदार अभियान का समापन किया, जहां उन्होंने दो बार की वर्ल्ड ब्रोंज मेडलिस्ट विनर रही जापान की मडोका वाडा को हारकर अपनी जीत पक्की की है.. इसके अलावा उन्होंने कजाकिस्तान की दो बार की एशियाई चैंपियन अलुआ बाल्किबेकोवा समेत कई मुक्केबाजों को बाहर करके अपनी योग्यता को साबित किया है.

अभिषेक बच्चन और काजोल का वर्क फ्रंट
अभिषेक बच्चन अजय देवगन के निर्देशन में बनी 'भोला', जो 30 मार्च को थिएटर्स में दस्तक देगी, में दिखाई देंगे. वही काजोल के पाइपलाइन में अपकमिंग वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' है.

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023 : निकहत-लवलीना ने एशियाई खेलों के लिए किया क्वालीफाई, भारत के हाई परफोरमेंस निदेशक बर्नार्ड ने की पुष्टि

Last Updated : Mar 26, 2023, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.