नई दिल्ली : साल 2022 जाते-जाते भी दुनिया में तबाही मचाना नहीं छोड़ रहा है. इस 'मनहूस साल' (2022) ने अपने आखिरी दिन से पहले देश और दुनिया की दो हस्तियों को अपनी जद में ले लिया है और एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. दरअसल, 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हीराबेन मोदी (100 साल) और दिग्गज स्टार फुटबॉलर एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो (Edson Arantes do Nascimento) यानी 'पेले' (Pele) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. वहीं, तीसरी दुखभरी खबर यह है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये हैं और बुरी तरह घायल हो गए हैं. ऋषभ के फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. वहीं, कई बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इधर, स्टार फुटबॉलर पेले दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी में से एक थे, जो अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. इस पर बॉलीवुड और हॉलीवुड में शोक की लहर है और वे इस फुटबॉल के जादूगर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
- बॉलीवुड स्टार्स ने जताया शोक
करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जादूगर खिलाड़ी पेले की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा है, किंग.
विक्की कौशल ने ब्राजीलियाई स्टार खिलाड़ी की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'RIP'.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इंस्टा स्टोरी पर उनकी फोटो शेयर कर लिखा है, 'लीजेंड पेले, RIP.'
मुनमुन दत्ता (तारक मेहता का उल्टा चश्मा) फेम एक्ट्रेस ने भी पेले को श्रद्धांजलि दी है. मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'मेरे पापा के फेवरेट स्पोर्ट्स पर्सन पेले Rest In Peace.'
अर्जुन कपूर ने भी पेले की तस्वीर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर शोक जताया है.
अभिषेक बच्चन और अनुपम खेर ने स्टार फुटबॉलर के खेल के दौरान की विनिंग तस्वीरें शेयर एक लंबा नोट लिख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
- हॉलीवुड स्टार्स ने जताया शोक
विल स्मिथ : हॉलीवुड स्टार विल स्थिम ने पेले के निधन पर शोक व्यक्त किया है. स्मिथ ने पेले की तीन शानदार तस्वीरें साझा कर लिखा है, 'इसे करने के लिए सबसे महान, रेस्ट इन पीस किंग पेले'.
बॉय जियॉर्ज : सिंगर और सॉन्ग राइटर बॉय जियॉर्ज ने भी पेले के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक तस्वीर साझा कर लिखा है, 'हमने आज एक और आइकॉन खो दिया, दुनिया के महान फुटबॉलर पेले! जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने सोचा कि मैं जॉर्ज माइकल था, लेकिन यह ठीक था कि मैं वास्तव में जानता था कि वह कौन था! RIP'.
बुर्ना बॉय: नाईजीरियन सिंगर बुर्ना बॉय ने शोक जताते हुए ट्विट कर लिखा है, 'RIP पेले, एक मजबूत विरासत वाले व्यक्ति, जिसे हमेशा याद किया जाएगा, ️महापुरूष कभी मरते नहीं हैं, वे हमेशा लोगों के दिलों में याद किए जाते हैं'.
डेविड बैडिएल : इंग्लिश कॉमेडियन डेविड बैडिएल ने लिखा है, 'जब महान लोग जाते हैं, तो दुनिया अपनी धुरी पर थोड़ा सा हिलती है, RIP पेले'.