मुंबई: 'एनिमल' की सफलता का आनंद ले रहे एक्टर बॉबी देओल की झोली में कई दिलचस्प आगामी प्रोजेक्ट्स हैं. उन्हें कई फिल्मों से ऑफर आ रहे हैं. इन सब के बीच एक खबर सामने आई कि बॉबी देओल को नितिश तिवारी की आगामी फिल्म 'रामायण' के लिए अप्रोज किया जा रहा है. हालांकि, एक ऑफिशियल अपडेट ने एक्टर को नितेश तिवारी की पौराणिक और बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' में भूमिका मिलने की अटकलों पर विराम लगा दिया है.
बॉबी के ऑफिशियल स्पोटकपर्सन के मुताबिक, एक्टर 'रामायण' का हिस्सा नहीं हैं. ऐसी अफवाहें थीं कि बॉबी को तिवारी की 'रामायण' में एक महत्वपूर्ण भूमिका में लिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में बॉबी को कुंभकरण की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया जा रहा था.
बॉबी ने संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' में विलेन का रोल निभाया है, जिसमें मूक बधिर बने हुए थे, उनका यह किरदार फैंस और दर्शकों को काफी पसंद आया है. यह फिल्म पिछले साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म में उनके अलावा, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर अहम भूमिका में नजर आए थे.बॉबी अब नंदामुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसका अस्थायी नाम 'एनबीके109' है. फिल्म में उर्वशी रौतेला भी हैं.