मुंबई: 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और उनके पिता पर कथित तौर पर नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर हमला किया गया. हाल ही में एक इंटरव्यू में पूर्व एक्ट्रेस ने इस घटना के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अर्चना ने इस बदसलूकी को ऑन-रोड रेप से तुलना किया है.
एक्ट्रेस से नेता बनीं 'बिग बॉस 16' की फेम कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पर मारपीट की गई. इस हमले के बाद, एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने साथ कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुई बदसलूकी के बारे में बात की है. अर्चना ने इंटरव्यू में बताया, उन्होंने हमें गेट के अंदर जाने नहीं दिया गया और गेट भी नहीं खोला. हमसे कहा गया, 'ऊपर से आदेश है आपकी एंट्री बंद है.' मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता.'
-
After being beaten by Congi-workers,@archanagautamm got Anxiety attack,BP shot up & now she is in hospital.
— K.R.Tripathi🇮🇳🙏🚩 (@krthi65) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Her dad couldn't tolerate d thrashing.
He lay on d group as if he were @Dr_Uditraj,his lookalike.@RahulGandhi @priyankagandhi#ArchanaGautam #चुप_क्यों_हो_राहुल ?🤔😎 pic.twitter.com/nEm9c9jcYW
">After being beaten by Congi-workers,@archanagautamm got Anxiety attack,BP shot up & now she is in hospital.
— K.R.Tripathi🇮🇳🙏🚩 (@krthi65) September 30, 2023
Her dad couldn't tolerate d thrashing.
He lay on d group as if he were @Dr_Uditraj,his lookalike.@RahulGandhi @priyankagandhi#ArchanaGautam #चुप_क्यों_हो_राहुल ?🤔😎 pic.twitter.com/nEm9c9jcYWAfter being beaten by Congi-workers,@archanagautamm got Anxiety attack,BP shot up & now she is in hospital.
— K.R.Tripathi🇮🇳🙏🚩 (@krthi65) September 30, 2023
Her dad couldn't tolerate d thrashing.
He lay on d group as if he were @Dr_Uditraj,his lookalike.@RahulGandhi @priyankagandhi#ArchanaGautam #चुप_क्यों_हो_राहुल ?🤔😎 pic.twitter.com/nEm9c9jcYW
इंटरव्यू में अर्चना ने बताया कि वह कांग्रेस कार्यालय क्यों गई थीं. इस बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, 'मैं सिर्फ बधाई देने गई थीं. मैं सोची कि बिग बॉस खत्म होने के बाद, मेरा वहां शानदार तरीके से स्वागत होगा, क्योंकि मैं शो खत्म होने के बाद मैं वहां नहीं गई थी. मैं कुछ महिलाएं भी थी, जिन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की. मैं शॉक्ड थी कि उन्हें हमारे साथ हुए दुर्व्यवहार पर दया क्यों नहीं आई.'
कैसे उनके पिता और ड्राइवर दोनों हमले में हुए चोटिल
'बिग बॉस 16' फेम कंटेस्टेंट ने बताया कि कैसे उनके पिता और ड्राइवर दोनों हमले में चोटिल हो गए. उन्होंने बताया, 'इस हमले में मेरे पिता और ड्राइवर दोनों ही बुरी तरह से घायल हो गए. ड्राइवर के सिर पर चोट आई हैं. यह सही नहीं हुआ. मैं इस मामले को लेकर जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी और सारी सच्चाई बताऊंगी.' अर्चना ने बताया, 'उन्होंने मेरे बाल खींचे. ये किसी ऑन रोड रेप से कम नहीं था. मैंने उनसे हाथ जोड़कर विनती करती रही. इस हमले से मेरे पिता भी बहुत डरे थे.'
अर्चना गौतम के मुताबिक, संसद में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर वह अपने पिता संग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को बधाई देने के लिए दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं, जहां कुछ महिलाओं ने उनके और पिता के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया. देखते ही देखते, एक्ट्रेस ते साथ हुए दुर्व्यवहार और उनके पिता के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.