ETV Bharat / entertainment

Archana Gautam: कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुई बदसलूकी पर बोलीं 'बिग बॉस 16' फेम कंटेस्टेंट अर्चना गौतम- 'ऑन-रोड रेप से कम नहीं' - अर्चना गौतम का इंटरव्यू

Archana Gautam: 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके पिता को कांग्रेस कार्यालय के बाहर पीटा जा रहा है. इस हमले के बाद अर्चना गौतम का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस घटना को ऑन रोड रेप से तुलना किया है. आइए आपको भी दिखाते हैं ये वायरल वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 2:04 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और उनके पिता पर कथित तौर पर नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर हमला किया गया. हाल ही में एक इंटरव्यू में पूर्व एक्ट्रेस ने इस घटना के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अर्चना ने इस बदसलूकी को ऑन-रोड रेप से तुलना किया है.

एक्ट्रेस से नेता बनीं 'बिग बॉस 16' की फेम कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पर मारपीट की गई. इस हमले के बाद, एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने साथ कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुई बदसलूकी के बारे में बात की है. अर्चना ने इंटरव्यू में बताया, उन्होंने हमें गेट के अंदर जाने नहीं दिया गया और गेट भी नहीं खोला. हमसे कहा गया, 'ऊपर से आदेश है आपकी एंट्री बंद है.' मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता.'

इंटरव्यू में अर्चना ने बताया कि वह कांग्रेस कार्यालय क्यों गई थीं. इस बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, 'मैं सिर्फ बधाई देने गई थीं. मैं सोची कि बिग बॉस खत्म होने के बाद, मेरा वहां शानदार तरीके से स्वागत होगा, क्योंकि मैं शो खत्म होने के बाद मैं वहां नहीं गई थी. मैं कुछ महिलाएं भी थी, जिन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की. मैं शॉक्ड थी कि उन्हें हमारे साथ हुए दुर्व्यवहार पर दया क्यों नहीं आई.'

कैसे उनके पिता और ड्राइवर दोनों हमले में हुए चोटिल
'बिग बॉस 16' फेम कंटेस्टेंट ने बताया कि कैसे उनके पिता और ड्राइवर दोनों हमले में चोटिल हो गए. उन्होंने बताया, 'इस हमले में मेरे पिता और ड्राइवर दोनों ही बुरी तरह से घायल हो गए. ड्राइवर के सिर पर चोट आई हैं. यह सही नहीं हुआ. मैं इस मामले को लेकर जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी और सारी सच्चाई बताऊंगी.' अर्चना ने बताया, 'उन्होंने मेरे बाल खींचे. ये किसी ऑन रोड रेप से कम नहीं था. मैंने उनसे हाथ जोड़कर विनती करती रही. इस हमले से मेरे पिता भी बहुत डरे थे.'

अर्चना गौतम के मुताबिक, संसद में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर वह अपने पिता संग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को बधाई देने के लिए दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं, जहां कुछ महिलाओं ने उनके और पिता के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया. देखते ही देखते, एक्ट्रेस ते साथ हुए दुर्व्यवहार और उनके पिता के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और उनके पिता पर कथित तौर पर नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर हमला किया गया. हाल ही में एक इंटरव्यू में पूर्व एक्ट्रेस ने इस घटना के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अर्चना ने इस बदसलूकी को ऑन-रोड रेप से तुलना किया है.

एक्ट्रेस से नेता बनीं 'बिग बॉस 16' की फेम कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पर मारपीट की गई. इस हमले के बाद, एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने साथ कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुई बदसलूकी के बारे में बात की है. अर्चना ने इंटरव्यू में बताया, उन्होंने हमें गेट के अंदर जाने नहीं दिया गया और गेट भी नहीं खोला. हमसे कहा गया, 'ऊपर से आदेश है आपकी एंट्री बंद है.' मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता.'

इंटरव्यू में अर्चना ने बताया कि वह कांग्रेस कार्यालय क्यों गई थीं. इस बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, 'मैं सिर्फ बधाई देने गई थीं. मैं सोची कि बिग बॉस खत्म होने के बाद, मेरा वहां शानदार तरीके से स्वागत होगा, क्योंकि मैं शो खत्म होने के बाद मैं वहां नहीं गई थी. मैं कुछ महिलाएं भी थी, जिन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की. मैं शॉक्ड थी कि उन्हें हमारे साथ हुए दुर्व्यवहार पर दया क्यों नहीं आई.'

कैसे उनके पिता और ड्राइवर दोनों हमले में हुए चोटिल
'बिग बॉस 16' फेम कंटेस्टेंट ने बताया कि कैसे उनके पिता और ड्राइवर दोनों हमले में चोटिल हो गए. उन्होंने बताया, 'इस हमले में मेरे पिता और ड्राइवर दोनों ही बुरी तरह से घायल हो गए. ड्राइवर के सिर पर चोट आई हैं. यह सही नहीं हुआ. मैं इस मामले को लेकर जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी और सारी सच्चाई बताऊंगी.' अर्चना ने बताया, 'उन्होंने मेरे बाल खींचे. ये किसी ऑन रोड रेप से कम नहीं था. मैंने उनसे हाथ जोड़कर विनती करती रही. इस हमले से मेरे पिता भी बहुत डरे थे.'

अर्चना गौतम के मुताबिक, संसद में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर वह अपने पिता संग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को बधाई देने के लिए दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं, जहां कुछ महिलाओं ने उनके और पिता के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया. देखते ही देखते, एक्ट्रेस ते साथ हुए दुर्व्यवहार और उनके पिता के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 1, 2023, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.