ETV Bharat / entertainment

'...लेकिन जो औरों के लिए जीता है, उसे कहते हैं 'Chatrapathi', दमदार Action के साथ रिलीज हुआ 'छत्रपति' का Trailer

टॉलीवुड स्टार बेल्लमकोंडा श्रीनिवास स्टारर फिल्म 'छत्रपति' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 3:05 PM IST

Updated : May 2, 2023, 4:21 PM IST

हैदराबाद : बेल्लमकोंडा श्रीनिवास और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 'छत्रपति' का ट्रेलर आज 2 मई को रिलीज हो गया है. फिल्म का निर्देशन वी.वी. विनायक ने किया है. फिल्म में बेलमकोंडा और नुसरत के अलावा भाग्यश्री, शरद केलकर, करण सिंह छाबड़ा भी है. यह फिल्म एसएस राजामौली की तेलुगू फिल्म 'छत्रपति' (2005) का हिंदी रीमेक है, जिसमें प्रभास ने मुख्य भूमिका में दिखे थे. 18 साल बाद बेल्लमकोंडा श्रीनिवास और नुसरत भरुचा के साथ हिंदी में फिल्म का रीमेक बनाया गया है.

पिछले कुछ समय से 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक लगातार सुर्खियों में है. मेकर्स ने मंगलवार को 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में बेल्लमकोंडा श्रीनिवास को हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस करते हुए देखा जा सकता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बड़े पैमाने पर स्केल किए गए विजुअल, दमदार स्टंट, बेलमकोंडा और नुसरत भरुचा के बीच की केमिस्ट्री, कोरियोग्राफी और कैची अप-टेम्पो म्यूजिक, स्टोरीलाइन्स जैसे कई सींस 'छत्रपति' का ट्रेलर में देखा जा सकता है. बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.

फिल्म के बारे में
छत्रपति अपने ईर्ष्यालु भाई द्वारा अपने परिवार से अलग हो जाता है, जिसकी वजह से वह बंधुआ मजदूर बन जाता है. अपनी मां की खोज करते हुए छत्रपति पीड़ित मजदूरों का रक्षक बन जाता है, जिसके वजह से लोग उसे महीसा का दर्जा देने लगते है.

छत्रपति को डॉ. जयंतीलाल गड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया है और पेन स्टूडियो के तहत धवल जयंतीलाल गड़ा और अक्षय जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित किया गया है. यह फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें : Chatrapathi Hindi Remake : बॉलीवुड में हो रही इस साउथ एक्टर की एंट्री, राजामौली की फिल्म से करेगा धमाका

हैदराबाद : बेल्लमकोंडा श्रीनिवास और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 'छत्रपति' का ट्रेलर आज 2 मई को रिलीज हो गया है. फिल्म का निर्देशन वी.वी. विनायक ने किया है. फिल्म में बेलमकोंडा और नुसरत के अलावा भाग्यश्री, शरद केलकर, करण सिंह छाबड़ा भी है. यह फिल्म एसएस राजामौली की तेलुगू फिल्म 'छत्रपति' (2005) का हिंदी रीमेक है, जिसमें प्रभास ने मुख्य भूमिका में दिखे थे. 18 साल बाद बेल्लमकोंडा श्रीनिवास और नुसरत भरुचा के साथ हिंदी में फिल्म का रीमेक बनाया गया है.

पिछले कुछ समय से 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक लगातार सुर्खियों में है. मेकर्स ने मंगलवार को 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में बेल्लमकोंडा श्रीनिवास को हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस करते हुए देखा जा सकता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बड़े पैमाने पर स्केल किए गए विजुअल, दमदार स्टंट, बेलमकोंडा और नुसरत भरुचा के बीच की केमिस्ट्री, कोरियोग्राफी और कैची अप-टेम्पो म्यूजिक, स्टोरीलाइन्स जैसे कई सींस 'छत्रपति' का ट्रेलर में देखा जा सकता है. बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.

फिल्म के बारे में
छत्रपति अपने ईर्ष्यालु भाई द्वारा अपने परिवार से अलग हो जाता है, जिसकी वजह से वह बंधुआ मजदूर बन जाता है. अपनी मां की खोज करते हुए छत्रपति पीड़ित मजदूरों का रक्षक बन जाता है, जिसके वजह से लोग उसे महीसा का दर्जा देने लगते है.

छत्रपति को डॉ. जयंतीलाल गड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया है और पेन स्टूडियो के तहत धवल जयंतीलाल गड़ा और अक्षय जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित किया गया है. यह फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें : Chatrapathi Hindi Remake : बॉलीवुड में हो रही इस साउथ एक्टर की एंट्री, राजामौली की फिल्म से करेगा धमाका

Last Updated : May 2, 2023, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.