मुंबई: टीवी के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री का फेमस जोड़ा इशिता दत्ता-वत्सल शेठ के लिए मदर्स डे और भी खास बन गया. दोनों पैरेंट्स बनने की मंजिल की ओर दिन ब दिन करीब पहुंचते जा रहे हैं. रविवार को दोस्तों और परिवारों के साथ दोनों ने गोद भराई की रस्म अदा की. बेबीशॉवर सेलिब्रेशन के लिए इशिता ने पिंक कलर की साड़ी पहन रखी थी तो वत्सल ने कुर्ते पायजामा के साथ सिर पर तिलक लगा रखा था. इशिता की फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो कर रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि बेबी शॉवर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है, इशिता ने पिंक साड़ी को टेंपल ज्वेलरी के साथ मैच किया और अपने जूड़े को फूलों से सजाया. वत्सल सफेद कुर्ता और पायजामा पहने हुए थे. कैमरे के सामने पैपराजी को जोड़े ने खूबसूरत पोज भी दिए. वत्सल ने इशिता के बेबी बंप को कैमरे के सामने किस किया, जिससे पैप्स को खूबसूरत कैप्चर करने का मौका मिला.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फंक्शन में इशिता और वत्सल की करीबी काजोल ने भीमशिरकत की. काजोल ने पीले रंग के बैगी कुर्ते को उसी रंग की पैंट के साथ पहन रखा था. इस समारोह में इशिता की बड़ी बहन तनुश्री दत्ता भी शामिल हुईं. आगे बता दें कि इशिता ने 31 मार्च को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, उसने कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ फैंस को खुशखबरी सुनाई. इशिता और वत्सल 2017 में शादी की बंधन में बंधे थे. इस जोड़े को एक टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर - बाजीगर' की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था.
यह भी पढ़ें: Ishita Dutta: प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रहीं 'दृश्यम' फेम इशिता दत्ता, हबी संग दिए खूबसूरत पोज