मुंबई: साजिद नाडियाडवाला की निर्मित फिल्म 'बवाल' को इसकी दमदार कहानी और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए बहुत प्यार मिल रहा है. पुरस्कार विजेता निर्देशक नितेश तिवारी की निर्देशित यह फिल्म अपनी मनोरंजक कहानी और वरुण धवन-जाह्नवी कपूर के शानदार परफॉर्मेंस के साथ उम्मीदों पर खरी उतरी है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'बवाल दिल को छू लेने वाला है. दंगल, छिछोरे और अब बवाल... इसमें कोई शक नहीं कि नितेश तिवारी शानदार कहानीकार हैं. बवाल में एक अलग स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले, कई भावनात्मक क्षण और शानदार प्रदर्शन हैं.'
-
#OneWordReview...#Bawaal: HEARTWARMING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Dangal. #Chhichhore. Now #Bawaal… #NiteshTiwari is, without doubt, a fantastic storyteller… #Bawaal has a refreshingly different plot, well-knit screenplay, several emotional moments and terrific performances… pic.twitter.com/1hL2icDJjC
">#OneWordReview...#Bawaal: HEARTWARMING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2023
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Dangal. #Chhichhore. Now #Bawaal… #NiteshTiwari is, without doubt, a fantastic storyteller… #Bawaal has a refreshingly different plot, well-knit screenplay, several emotional moments and terrific performances… pic.twitter.com/1hL2icDJjC#OneWordReview...#Bawaal: HEARTWARMING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2023
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Dangal. #Chhichhore. Now #Bawaal… #NiteshTiwari is, without doubt, a fantastic storyteller… #Bawaal has a refreshingly different plot, well-knit screenplay, several emotional moments and terrific performances… pic.twitter.com/1hL2icDJjC
सीनियर क्रिटिक कोमल नाहटा ने 'बवाल' निर्देशक को 'प्रतिभाशाली' कहते हुए फिल्म की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ' 'दंगल' के बाद, नितेश तिवारी की असाधारण प्रतिभा को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है. 'बवाल' शानदार ढंग से लिखी और बनाई गई फिल्म है, जो अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. उन्हें, उनकी टीम को, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, मनोज पाहवा को बधाई. शाबाश साजिद (नाडियाडवाला), इतनी बड़ी फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने के लिए साहस की जरूरत है.' फिल्म और लाइफस्टाइल वेबसाइट पिंकविला ने घोषणा की कि 'बवाल' अतीत, वर्तमान और भविष्य के लिए एक अच्छा सबक है.
रोहित जयसवाल ने फिल्म को 4 स्टार रेटिंग दी और इसे कॉमेडी, रोमांस, इमोशन्स और सबसे महत्वपूर्ण रूप से बैकअप के रूप में एक शानदार मैसेज के साथ सिंपल, ब्यूटीफुल और एलिगेंट बताया. उन्होंने लिखा, 'वरुण धवन के करियर की बेस्ट फिल्म, इस साल बेस्ट एक्टर की रेस में वरूण धवन जरुर होंगे. जाह्नवी कपूर की एक्टिंग प्योर, नेचुलर और क्यूट है. नितेश तिवारी तुमने शानदार फिल्म बनाई है.'
एक पॉपुलर जर्नलिस्ट ने इस फिल्म को साल की बेस्ट फिल्म करार दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'बवाल के हर पहलू में शानदार है - कहानी कहने से लेकर म्यूजिक और अज्जू भैया के रूप में वरुण धवन और निशा के रूप में जाह्नवी कपूर के परफॉर्मेंस तक. यह एक ऐसी फिल्म है जो आपके साथ रहती है, उम्मीद जगाती है, आपको इमोशनल करती है और आपका भरपूर मनोरंजन करती है. आसानी से साल की बेस्ट फिल्मों में से एक है.'
(आईएएनएस)