ETV Bharat / entertainment

बबली बाउंसर का गाना 'मैड बनके' रिलीज, देसी स्वैग में दिखीं तमन्ना भाटिया - बबली बाउंसर गाना मैड बनके

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म 'बबली बाउंसर' का पहला गाना 'मैड बनके' रिलीज हो गया है. गाने में एक्ट्रेस सूट पहनकर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.

Etv Bharat
बबली बाउंसर का गाना
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:03 PM IST

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के फिल्म 'बबली बाउंसर' को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. इसी बीच फिल्म मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'मैड बनके' रिलीज कर दिया है. गाने में तमन्ना सलवार-सूट पहनकर सामने आई हैं. वहीं उनकी फेस पर स्वैग नजर आ रहा है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक वर्ग काफी पसंद कर रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं रिलीज फिल्म के पहले गाने के विषय में बता दें कि ‘मैड बनके ’गाने को असीस कौर और रोमी ने गाया है. वहीं, गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. तनिष्क बागची ने गाने को खूबसूरत संगीत से सजाया है. 2 मिनट 22 सेकेंड के धांसू गाने में तमन्ना का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है. इस गाने में पहलवान से बाउंसर बनीं एक्ट्रेस अपने लिए लड़के की तलाश करती नजर आ रही हैं.

हॉटस्टार पर 23 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'बबली बाउंसर' का ट्रेलर सोमवार, 5 सितंबर को रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में मिल्की ब्यूटी तमन्ना का धांसू और दमदार लुक देखने को मिला है. फिल्म में तमन्ना के साथ साहिल वैद्य, अभिषेक बजाज, सौरभ शुक्ला और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल में नजर आएंगे. मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म 'बबली बाउंसर' में तमन्ना भाटिया अखाड़े में दंगल करती नजर आएंगी. ट्रेलर में हरियाणवी में खूब कॉमेडी पंच मारती हुई नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- शराब ब्रांड एड को अमित साध ने कहा ना तो मिली धमकी, एक्टर बोले- कोई डर नहीं

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के फिल्म 'बबली बाउंसर' को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. इसी बीच फिल्म मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'मैड बनके' रिलीज कर दिया है. गाने में तमन्ना सलवार-सूट पहनकर सामने आई हैं. वहीं उनकी फेस पर स्वैग नजर आ रहा है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक वर्ग काफी पसंद कर रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं रिलीज फिल्म के पहले गाने के विषय में बता दें कि ‘मैड बनके ’गाने को असीस कौर और रोमी ने गाया है. वहीं, गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. तनिष्क बागची ने गाने को खूबसूरत संगीत से सजाया है. 2 मिनट 22 सेकेंड के धांसू गाने में तमन्ना का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है. इस गाने में पहलवान से बाउंसर बनीं एक्ट्रेस अपने लिए लड़के की तलाश करती नजर आ रही हैं.

हॉटस्टार पर 23 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'बबली बाउंसर' का ट्रेलर सोमवार, 5 सितंबर को रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में मिल्की ब्यूटी तमन्ना का धांसू और दमदार लुक देखने को मिला है. फिल्म में तमन्ना के साथ साहिल वैद्य, अभिषेक बजाज, सौरभ शुक्ला और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल में नजर आएंगे. मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म 'बबली बाउंसर' में तमन्ना भाटिया अखाड़े में दंगल करती नजर आएंगी. ट्रेलर में हरियाणवी में खूब कॉमेडी पंच मारती हुई नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- शराब ब्रांड एड को अमित साध ने कहा ना तो मिली धमकी, एक्टर बोले- कोई डर नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.